×

Gonda: जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही, सड़कों को नुकसान और पानी की किल्लत

Gonda: ग्राम प्रधान राजेंद्र मिश्र और ग्रामीणों ने इस मामले में जिम्मेदार कार्यदायी संस्था पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मामले की जांच व उचित कार्रवाई की मांग की है।

Vishal Singh
Published on: 31 Dec 2024 12:12 PM IST
Gonda News
X

जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही (न्यूजट्रैक)

Gonda News: जिले के इमिलिया मिश्र ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति को लेकर की गई परियोजना से ग्रामीणों के लिए एक तरफ जहां राहत है तो वहीं दूसरी ओर यही परियोजना उनके लिए परेशानी का सबब बन गई है। परेशानी छोटी मोटी नही बल्कि पूरे ग्राम पंचायत के लिए सिर का दर्द बनी है। इस योजना में की गई लापरवाहियों ने ग्राम पंचायत की सीसी रॉड, नालियों और ग्रामीणों की दैनिक जीवनचर्या को बुरी तरह प्रभावित किया है।

ग्राम प्रधान राजेंद्र मिश्र और ग्रामीणों ने इस मामले में जिम्मेदार कार्यदायी संस्था पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मामले की जांच व उचित कार्रवाई की मांग की है। जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने और अन्य कार्यों के लिए की गई खुदाई के बाद उन गड्ढों को नहीं भरा गया। इससे जब पाइप लाइन बिछ गई तो उससे निकलने वाले पानी ने ग्राम पंचायत की सीसी रोड़ और नालियों को बुरी क्षतिग्रस्त कर दिया है। ग्रामीणों के लिए इन सड़को पर चलना मुश्किल हो गया है और बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति भी बनने की संभावना है।

ग्राम प्रधान ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पेयजल योजना की टंकी को फर्जी हस्ताक्षरों के आधार पर हैंडओवर कर दिया गया। वह हैंडओवर नहीं लेना चाहते थे क्योंकि कि जल जीवन मिशन के तहत एलएनटी कंपनी द्वारा तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है, उनके गांव में लाखों रुपए के बजट से बनी सड़कों का नुकसान हुआ है। प्रधान ने इस विषय पर मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वंही गांव के ही रहने वाले दिनेश मिश्र ने बताया कि दो वर्ष लगभग हो गए एलएनटी ने सड़कों को खोद दिया है, जिससे अब इसमें बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में मोटरसाइकिल वाले और बच्चे गिर जाते हैं जिससे उनके पैर टूट जाते हैं, इसकी शिकायत की बार की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story