×

Gonda News: हाईवे पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, दूसरा घायल, परिवार में कोहराम

Gonda News: घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन उसे लेकर गोंडा के एससीपीएम हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

Radheshyam Mishra
Published on: 12 Nov 2024 6:30 PM IST
Gonda News
X

Gonda News

Gonda News: जिले में कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ हाईवे पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पर गोंडा-लखनऊ हाईवे पर बहराइच मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में एक अनियंत्रित कार ने सड़क की पटरी पर फल का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को ठोकर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों द्वारा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है।

बता दें कि कर्नलगंज कस्बे के मोहल्ला नई बाजार निवासी मोहम्मद सलीम राईनी (48) वर्ष पुत्र अली अहमद गोंडा-लखनऊ हाईवे पर बहराइच मोड़ के पहले सड़क की पटरी पर फल का ठेला लगाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। बीती रात को लखनऊ की तरफ जा रही रही एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर उसके फल के ठेले पर ज़ोरदार ठोकर मार दी थी। इस हादसे में सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया था।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन उसे लेकर गोंडा के एससीपीएम हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही सलीम ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इसी तरह से देर शाम को कर्नलगंज क्षेत्र के ही गोण्डा-लखनऊ हाइवे स्थित पिपरी मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर एक बाइक सवार घायल हो गया,जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया।ग्राम प्रधान राजू यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत नारायनपुर मांझा निवासी रामनाथ यादव (42) बाईक से जा रहे थे तभी गोण्डा-लखनऊ हाइवे स्थित पिपरी मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना में रामनाथ यादव के घायल होने की सूचना पर गांव के लोगो ने अस्पताल पहुंच गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। जहां स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story