×

Gonda News: दिनदहाड़े एक व्यक्ति की पीट-पीटकर निर्मम हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

Gonda News: भले ही शासन और जिले के आला अधिकारी चुस्त कानून व्यवस्था का दावा कर रहे हों और थाना व चौकी प्रभारियों को अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दे रहे हों।

Vishal Singh
Published on: 8 Feb 2025 10:16 PM IST
Gonda News
X

Person Brutally Beaten to Death (File Photo) (Photo: Social Media)

Gonda News: भले ही शासन और जिले के आला अधिकारी चुस्त कानून व्यवस्था का दावा कर रहे हों और थाना व चौकी प्रभारियों को अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दे रहे हों, लेकिन कर्नलगंज थाना क्षेत्र में दबंगों व अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं दिख रहा है और वह आए दिन बेखौफ होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इससे अधिकारियों की निरंकुश कार्यशैली उजागर हो रही है।

दबंगों ने दिन दहाड़े एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटा

इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हीरापुर कमियार के गोड़ियन पुरवा में दबंगों ने दिनदहाड़े मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस हृदय विदारक घटना से हर कोई स्तब्ध है। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव हीरापुर कमियार के मजरा गोडियनपुरवा में कुछ बच्चे आपस में खेल रहे थे। खेलते समय बच्चों में किसी को पापा कहने को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद की जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और बच्चों को शांत कराने के बजाय वे भी आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के चार लोगों ने दूसरे पक्ष के दिलीप कुमार (35 वर्ष) की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

ग्रामीणों ने दिलीप को तत्काल कर्नलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हो गए। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि विपक्षी राकेश, जगराम, अंकित और अलखराम ने मिलकर उसके पति की बेरहमी से हत्या कर दी।

बताया जाता है कि दिलीप की मौत से उसके चार छोटे बच्चों ने अपना पिता खो दिया है। परिवार में पत्नी और बेटी के अलावा 12 वर्षीय अमन, 8 वर्षीय रमन, 6 वर्षीय जॉनसन और 4 वर्षीय दीपक हैं। पत्नी और बेटी दिव्यांग हैं। दिलीप मेहनत-मजदूरी कर घर का खाना भी बनाता था। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story