TRENDING TAGS :
Gonda News: जनसुनवाई पोर्टल की हवा निकाल रहे जिम्मेदार, हो रहा फर्जी निस्तारण
Gonda News: अधिकारियों द्वारा मनमर्जी रिपोर्ट प्रस्तुत करके शिकायतों का कागजों में फर्जी निस्तारण दिखाकर उच्चाधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है।
Gonda News: एक तरफ जहां प्रदेश सरकार जनसुनवाई पोर्टल पर लोगों की शिकायतों का निपटारा कराने को लेकर जोर दे रही है वहीं दूसरी तरफ गोंडा जिले में जमीनी हकीकत कुछ और ही है। यहां जनसुनवाई पोर्टल की जिम्मेदार आला अधिकारी हवा निकाल रहे हैं। अधिकारियों द्वारा मनमर्जी रिपोर्ट प्रस्तुत करके शिकायतों का कागजों में फर्जी निस्तारण दिखाकर उच्चाधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है। पोर्टल में खराब फीडबैक देने को बाद भी जांच अफसर शिकायत कर्ता से बातचीत करना जरूरी नहीं समझ रहे हैं।
ताजा मामला गोंडा जिले के पंचायत राज विभाग व विकास खंड झंझरी से जुड़ा है, जहां एक गंभीर मामले में काफी समय से की जा रही शिकायत में जनुसनवाई पोर्टल पर जिम्मेदार जांच अधिकारी बगैर तथ्यात्मक और अभिलेखीय जांच किए शिकायतकर्ता की जानकारी के बिना ही मामले का कागजों में फर्जी निस्तारण दिखाकर जिम्मेदार दोषी कर्मियों व संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही न करके उन्हे बचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं और लगातार मनमर्जी भ्रामक एवं फर्जी रिपोर्ट लगाकर उच्चाधिकारियों को आए दिन आख्या प्रस्तुत कर गुमराह किया जा रहा है।
आरोप है कि जिला पंचायत राज अधिकारी ऑफिस की मिलीभगत से अनेकों बार शिकायत करने के बावजूद भी कार्यवाही नही हो रही है और पीड़ित को समस्या से निजात नही मिल रही है। पीड़ित राम केवल पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम नेवलगंज ग्राम पंचायत परेड सरकार विकास खंड झंझरी तहसील गोंडा ने बताया कि उनके पिता अयोध्या प्रसाद का स्वर्गवास 11 अक्टूबर 2020 को हुआ था। जिसके पश्चात उसके भाई रामसहाय और बैजनाथ ने मिलकर एक षड्यंत्र के तहत जबरिया जिला पंचायत राज अधिकारी ऑफिस से मिलीभगत करके बगैर मेरी सहमति के परिवार रजिस्टर से मुझे अलग कराकर जमीन हड़पने की नीयत से सबसे छोटे भाई बैजनाथ ने उपजिलाधिकारी गोंडा को 21 जनवरी 2021 को परिवार रजिस्टर से नाम काटने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
जिस पर कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विकास खंड झंझरी जनपद गोंडा द्वारा संयुक्त परिवार विभाजन करके 23 जनवरी 2021 को मेरा नाम मकान संख्या 266 से अलग 266/1 पर दर्ज कर दिया। जिसकी शिकायत प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, निदेशक पंचायत राज, उपनिदेशक पंचायत देवीपाटन मंडल, मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल, जिलाधिकारी, समाधान दिवस, संपूर्ण समाधान दिवस सहित जनसुनवाई पोर्टल पर 40 शिकायती प्रार्थना पत्र, लोक शिकायत अनुभाग मुख्यमंत्री कार्यालय पोर्टल पर 11 शिकायतें दर्ज की। यहां तक कि निदेशक पंचायत द्वारा अग्रसारित की गई शिकायत पर भी आख्या असत्य, गुमराह और भ्रामक दी गई, क्योंकि भाई रामसहाय सफाईकर्मी हैं जो जिला पंचायत राज अधिकारी गोंडा के कार्यालय में अटैच हैं। जिन्हें लाभ पहुंचाने के लिए पूरा प्रशासन लगा हुआ है।
आवेदक दिए गए प्रार्थना पत्र की जांच और संयुक्त परिवार विभाजन के आदेश की प्रति की मांग कर रहा है लेकिन जांच अधिकारियों द्वारा आख्या में दर्शाया जाता है कि आवेदक को इसकी प्रति व्हाट्सएप पर और रजिस्टर्ड डाक से भेज दी गई है,आवेदक अनावश्यक मांग रहा है, आदेश की प्रति देय नहीं है। आवेदक का कहना है कि उसके पास 19 सितंबर 2024 को फ़ोन करके ग्राम विकास अधिकारी पंचायत झंझरी द्वारा दबाव बनाया गया कि आप जनसुनवाई क्यों दर्ज करते हो और आप क्या चाहते हैं।
02 जनवरी 2025 को फोन करके बताया गया मैं झंझरी ब्लॉक का अभी नया सचिव आया हूं मेरे को पूरा प्रकरण नहीं पता है, इसलिए आप पूरा प्रकरण समझाइए और मेरी बात पूरा सुने बगैर ही फोन को काट दिया और तुरंत आख्या दर्ज कर दी यह दिखाने के लिए कि हमने फोन किया। फीडबैक दर्ज करने के पश्चात मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल कार्यालय से 15 जनसुनवाई संतुष्टि में परिवर्तित करवा दिया गया।