×

Gonda News: समाजवादी पार्टी नेताओं ने उपजिलाधिकारी कर्नलगंज के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

Gonda News: प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कर्नलगंज के माध्यम से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में प्रमुख मांगों को उठाया गया, जिसका उद्देश्य प्रशासनिक पारदर्शिता और आम जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है।

Radheshyam Mishra
Published on: 5 April 2025 10:34 PM IST
Gonda News: समाजवादी पार्टी नेताओं ने उपजिलाधिकारी कर्नलगंज के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
X

Gonda News (Photo: Social Media)

Gonda News: शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कर्नलगंज के माध्यम से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में प्रमुख मांगों को उठाया गया, जिसका उद्देश्य प्रशासनिक पारदर्शिता और आम जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है।

ज्ञापन में पहली मांग यह की गई है कि सत्ताधारी दल के नेताओं के अनुचित दबाव में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमे तत्काल वापस लिए जाएं और भविष्य में भी ऐसे मुकदमे अनुचित दबाव में दर्ज न किए जाएं। इसके साथ ही कर्नलगंज तहसील क्षेत्र की नगर पालिका परिषद और विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग की गई है। इसके अलावा यह भी मांग की गई कि भविष्य में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो, इसके लिए प्रभावी रोकथाम की जाए।

ज्ञापन में पंचायत चुनावों के मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह सुझाव दिया गया कि संबंधित गांव के कर्मचारी, रोजगार सेवक या सफाईकर्मी को बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) नियुक्त न किया जाए। इसके साथ ही मतदाता सूची में फर्जी नामों की बढ़ोतरी को रोकने और वास्तविक नामों को गलत तरीके से हटाए जाने से बचाने के लिए प्रभावी निगरानी की मांग की गई।

ज्ञापन की अंतिम और पांचवीं मांग प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों का निष्पक्ष चयन सुनिश्चित करने की थी। साथ ही यह भी मांग की गई कि अपात्र व्यक्तियों के नाम हटवाए जाएं और पंचायत सचिव की जवाबदेही तय की जाए। इस ज्ञापन पर प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह के साथ संदीप पांडेय, विनोद मिश्रा, ननकऊ नेता, राकेश यादव (पूर्व प्रधान), अमित यादव, अभिषेक पांडेय, लल्लन पांडेय, राजन यादव, अमरेन्द्र पांडेय, सद्दाम खान और रहमत अली सहित कई समाजवादी नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story