×

Gonda News: थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना परसपुर में एसपी ने की जनसुनवाई, दिए आवश्यक निर्देश

Gonda News: थाना समाधान दिवस के अवसर पर एसपी गोंडा विनीत जायसवाल द्वारा ऑपरेशन "साइबर कवच" अभियान के तहत राजस्व टीम व उपस्थित जनता को साइबर अपराध से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया।

Vishal Singh
Published on: 11 Jan 2025 7:03 PM IST
SP holds public hearing at Thana Paraspur on the occasion of Thana Solution Day
X

थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना परसपुर में एसपी ने की जनसुनवाई- (Photo- Social Media)

Gonda News: उत्तर प्रदेश के जनपद गोण्डा में थाना समाधान दिवस के अवसर पर एसपी गोंडा विनीत जायसवाल द्वारा थाना परसपुर में जनसुनवाई की गई। जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत - प्रतिशत निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। थाना परसपुर में जनसुनवाई के दौरान 04 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है।

साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी गई

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर ऑपरेशन "साइबर कवच" अभियान के तहत राजस्व टीम व उपस्थित जनता को साइबर अपराध की जानकारी दी गई और बताया गया कि इंटरनेट के उपयोग की सही जानकारी होने पर साइबर अपराध से बचा जा सकता है। इसी क्रम में एटीएम में ट्रांजेक्सन करते समय अन्य कोई व्यक्ति उपस्थित न रहे, बैंक के नाम पर टेलीफोन कॉल पर एटीएम/बैंक अकाउंट्स सम्बन्धी कोई जानकारी जैसे CVV/पिन नम्बर आदि कभी भी किसी से साझा न करे। बीमा कम्पनी, नौकरी. कॉम के नाम से कॉल किये जाने पर बिना सत्यापन किये कोई जानकारी न दें।

इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सअप, ट्विटर (एक्स), फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें क्योंकि कोई भी व्यक्ति आसानी से आपकी जानकारी का इस्तेमाल कर दुरूपयोग कर सकता है। इस प्रकार के एप्स डाउनलोड किये जाते समय प्राइवेसी सम्बन्धी आप्शन का भली-भांति अवलोकन करने के बाद ही सहमती/असहमती देते हुए प्रक्रिया पूर्ण करें। फर्जी लॉटरी लगने का कॉल करने वालों को कभी अपनी बैंक की डिटेल शेयर न करें।

डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचें

डिजिटल अरेस्ट से बचाव हेतु बताया गया कि किसी भी अनजान कॉल/मैसेज पर प्रतिक्रिया न दें, टावर लगाने के नाम पर भी लोगों से ठगी की जाती है, इससे बचने हेतु किसी अज्ञात बैंक खाता में पैसा जमा न करें। कोई कम्पनी कम लागत में अधिक पैसे कमाने का लालच देती है तो सावधान रहिये ऐसी कंपनी फर्जी होती हैं जो आपका पैसा लेकर कंपनी को बंद कर भाग जाते हैं। ठगों द्वारा फर्जी ऑफिस खोलकर, कम ब्याज दर पर अधिक लोन, बिना किसी कागज के आसानी से लोन दिलवाने हेतु फर्जी विज्ञापन प्रसारित किया जाता है और प्रोसेसिंग फीस के रुप में एकाउंट में रुपये जमा कराके फरार हो जाते है।

जागरूक बनें और अपने धन की स्वयं सुरक्षा करें

मोबाइल व सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स के सुरक्षित प्रयोग के बारे में भी बताया गया। छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर इंटरनेट प्रयोग किये जाने पर साइबर अपराध के शिकार होने से बचा जा सकता है। जागरूक बनें और अपने धन की स्वयं सुरक्षा करने के सिद्वान्त पर काम करें। अन्त में सभी से आग्रह किया गया की दी गई जानकारी को अपने परिवार, आस-पड़ोस में अधिक से अधिक लोगों को बतायें जिससे की कोई भी व्यक्ति जानकारी के आभाव में साइबर अपराधियों का शिकार न हो। जागरूकता के दौरान में उपस्थित आमजन को पम्पलेट वितरित किये गये।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story