×

Gonda News: गोंडा में मोटर साईकिल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, 17 मोटर साईकिलें बरामद

Gonda News: पूछताछ के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही से टिकरी जंगल से चोरी की 15 अन्य मोटर साईकिलों को बरामद किया गया।

Vishal Singh
Published on: 20 Feb 2025 8:21 PM IST
Two members of inter-ethnic gang arrested for stealing motorcycles
X

मोटर साईकिल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Gonda News: गोंडा पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना वजीरगंज की पुलिस टीम द्वारा पर मुकदमा अपराध संख्या 11/25, धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित घटना का खुलासा करते हुए टिकरी मोड़ तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साईकिल चोरी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य बब्बन यादव पुत्र सहाय यादव निवासी ग्राम अहिरनपुरवा जगदीशपुर कटरा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा व विकास यादव पुत्र मुनिराज निवासी ग्राम अहिरनपुरवा जगदीशपुर कटरा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशान देही से 17 चोरी की मोटर साईकिलों को बरामद किया गया।

मोटर साईकिलों को बरामद किया गया

खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि थानाध्यक्ष वजीरगंज फोर्स के साथ वाहन चोरी पर नियंत्रण एवं चोरी गयी मोटर साईकिलों की बरामदगी व चोरो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे तभी सूचना प्राप्त हुई कि वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य चोरी की मोटर साईकिलों के साथ वजीरगंज की तरफ से टिकरी मोड़ की तरफ आ रहे है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा टिकरी मोड़ के पास बैरिकेडिंग कर दोनों वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। इसके बाद पूछताछ के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही से टिकरी जंगल से चोरी की 15 अन्य मोटर साईकिलों को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

मोटर साईकिलों के नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते थे

गिरफ्तार अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने हेतु जनपद गोण्डा, बस्ती, अयोध्या व अन्य जनपदों में मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है तथा इन मोटर साईकिलों के नम्बर प्लेट बदलकर तथा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर गांव देहात के लोगों को अपनी मोटर साईकिल बताकर बेच देते है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story