×

Gonda News : तीन दिन पहले भट्टे से मिली विधवा महिला के शव की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हत्या की हुई पुष्टि

Gonda News: दो दिन पूर्व भट्टाठे के खंडहर में मिले महिला के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Vishal Singh
Published on: 17 Feb 2025 10:28 PM IST
Gonda News : तीन दिन पहले भट्टे से मिली विधवा महिला के शव की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हत्या की हुई पुष्टि
X

Gonda News : भट्टठे के खण्डहर में दो दिन पूर्व मिले महिला के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन दिन बाद जांच तेज करते हुए घटना स्थल पर फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम, एसओजी सहित पहुंचकर साक्ष्य संकलन किये है।

क्या है पूरा मामला

बताते चले की जनपद खोडारे थानाक्षेत्र अंतर्गत बिछियाडाड ग्राम की निवासिनी विधवा संगीता देवी उर्फ आशा देवी 45 शनिवार दिन में गांव के बाहर एक भट्टे के पास लकडी लेने गयी थी। लेकिन देर शाम तक घर पर वापस न लौटने पर परिजनो ने ढूंढना शुरू किया लेकिन कही पता नही चला। ढूंढते- ढूंढते जब भट्टे के नजदीक पहुंचे तो मृतका के लडकी निशा को अपनी मां का शाल बाहर दिखाई पडा। इस बीच शाल मिलने पर परिजनो ने जब भट्टे के अन्दर खण्डहर में उतरकर देखा तो वह अन्दर पडी थी गले पर धारदार हथियार से हमलाकर हत्या की गयी थी खून स्राव भी हो रहा था। इस बीच गांव में यह बात फैली गयी की लापता महिला भट्टे के अन्दर मिल गयी है। काफी लोगो की भीड इकट्ठा हो गयी। परिजन सहित ग्रामीण तत्काल नजदीकी कस्बा बभनान लेकर पहुंच एक प्राइवेट हास्पिटल में महिला को भर्ती कराते ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या के बाद शव को भट्टी के अंदर फेंका गया

शव को घर लेकर आए परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही खोड़ारे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रबोध कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। मृतका के परिजनों व मायके से आए लोगों ने उन्हें बताया कि हत्या के बाद शव को भट्टी के अंदर फेंका गया है, गर्दन व सिर पर चोट के निशान व उनसे बह रहा खून साफ ​​तौर पर हत्या की ओर इशारा कर रहा है। लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और पुलिस ने पंचनामा कराकर रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच खोड़ारे पुलिस ने फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम एसओजी को मौके पर बुलाकर वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाना भी उचित नहीं समझा।

अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई तो खोड़ारे पुलिस ने मृतक के साले की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आज सीओ मनकापुर राकेश कुमार सिंह घटनास्थल पर फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच कर रहे हैं। विधवा महिला की हत्या के तीन दिन बाद घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक डॉग स्क्वायड टीम।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी

खोड़ारे थाना क्षेत्र के बिछियाडाड़ में शनिवार को एक 45 वर्षीय विधवा का शव भट्ठे के खंडहर में मिला था। महिला के सिर और गले पर चोट के निशान थे। महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन खोड़ारे पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बात कहकर हत्या का मुकदमा दर्ज किए बिना ही पंचायतनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद सीओ मनकापुर की फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड एसओजी टीम ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा है की महिला के हत्या के संबंध टीम गठित कर दी गयी है जल्द मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story