TRENDING TAGS :
GOOD NEWS: प्राकृतिक आपदा में घबराने की जरूरत नहीं, BSNL करेगा इंतजाम
अगर आप कभी प्राकृतिक आपदा में फंस जाते हैं और मौके पर मोबाइल में सिग्नल नहीं आ रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। केवल एक घंटे धैर्य रखना होगा।
लखनऊ: अगर आप कभी प्राकृतिक आपदा में फंस जाते हैं और मौके पर मोबाइल में सिग्नल नहीं आ रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। केवल एक घंटे धैर्य रखना होगा। भारत सरकार की दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल आपकी पूरी मदद करेगा। किसी भी विपरीत परिस्थिति में बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से आप को खोज लेगा। बीएसएनएल की इस सुविधा का फायदा खासकर उन लोगों के लिए मददगार होगा जो आपदा के चलते मलबे आदि में दब गए हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए बीएसएनएल ने हाथ बढ़ाया है।
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पोस्टर में अलगाववादी नेता की तस्वीर, होगी जांच
एक घंटे के अंदर मिलेगी सहायता
बीएसएनएल मोबाइल सिग्नल की सहायता से फंसे लोगों को खोज निकालेगा। बीएसएनएल के आर.के श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल के आखिरी तक इस योजना को प्रारंभ करने की तैयारी चल रही है।
वीएनएल से हो चुका है समझौता
बीएसएनएल ने वीएनएल से समझौता किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड ( बीएसएनएल) ने दूरसंचार संबंधी उपकरण बनाने वाली कंपनी वीएनएल से समझौता किया है। अब बीएसएनएल उपकरण बनाने वाली वीएनएल के सहयोग से आपदा मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने की योजना बना रहा है। इसको लेकर इन दोनों के बीच करार भी हो चुका है।
मोबाइल स्टेशन बनेंगे
इस योजना के तहत मोबाइल स्टेशन बनने का प्रस्ताव है, जिसमें 24 घंटे तक बिजली की सप्लाई रहेगी। सौर ऊर्जा के माध्यम से स्टेशन को बिजली मिलेगी। आपदा की स्थिति में यह स्टेशन 1 घंटे के अंदर काम करना शुरू कर देगा।
नेटवर्क विस्तार पर 6000 करोड़ रुपए खर्च करेगी BSNL, मिलेंगी नई सेवाएं
अक्सर हो जाते हैं बंद
आपदा में ऐसा अक्सर देखा गया है कि मोबाइल नेटवर्क खत्म हो जाता है। ऐसी विपरीत परिस्थिति में मोबाइल से बात नहीं हो पाने के चलते पीड़ितों तक राहत नहीं पहुंच पाती है। सभी कंपनियों के नेटवर्क बंद हो जाते हैं। इसी को देखते हुए बीएसएनएल ने यह योजना तैयार की है।
राहत और बचाव कार्य में होगा मददगार
आपदा वाली स्थिति में बीएसएनएल का नेटवर्क काम करने से लोगों को राहत मिलेगी। इसके अलावा इस तरह का नेटवर्क राहत कार्य में लगी एजेंसियों की सहायता भी करेगा। मलबे में दबे लोगों को खोजने में आसानी होगी।