×

प्रदेश में इस तारीख से बनने लगेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, स्थाई डीएल आवेदकों को प्राथमिकता

कोरोना महामारी में रद्द हुए डीएल आवेदकों के टाइम स्लॉट को अब फिर से नया टाइम स्लॉट दिया जाएगा

Shashwat Mishra
Reporter Shashwat MishraPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 27 May 2021 2:06 PM IST
प्रदेश में इस तारीख से बनने लगेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, स्थाई डीएल आवेदकों को प्राथमिकता
X

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को लेकर लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। जिससे कई जरूरी कार्यों पर पाबंदियों का पहरा भी लग गया है। ऐसे में आमजनमानस के कई आवश्यक काम भी नहीं हो पा रहे हैं। मगर, अब डीएल आवेदकों के लिए एक खुशखबरी आई है। ये खबर उन डीएल आवेदकों के लिए है, जिनके टाइम स्लॉट को कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दिया गया था। ऐसे आवेदकों की संख्या करीब 45 हजार है। अब इन आवेदकों को राहत देते हुए 1 जून से दोबारा टाइम स्लॉट दिया जाएगा।



स्थाई डीएल आवेदकों को प्राथमिकता

आरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान रद्द हुए टाइम स्लाट को एक जून से रिशेड्यूल किया जा रहा है। जिसमें सबसे पहले स्थाई डीएल आवेदकों को मौका दिया है। वहीं 3 मई से 15 मई और 17 मई से 29 मई के बीच रद्द डीएल आवेदकों के टाइम स्लाट को 15 जून के बाद अलग-अलग तारीखों में बुलाया जाएगा।



लर्निंग डीएल आवेदकों को करना पड़ेगा इंतजार

आरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने लर्निंग डीएल आवेदकों के बारे में बात करते हुए बताया कि 23 अप्रैल से 29 मई के बीच रद्द लर्निंग डीएल आवेदकों को थोड़ा इंतजार करना होगा। इन्हें 30 जून के बाद अलग-अलग तारीखों में बुलाया जाएगा। इस संबंध में परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने प्रदेश भर के आरटीओ को दिशा निर्देश भेज दिए हैं।



1 जून से आवेदकों के पास पहुंचने लगेगा मैसेज

एक जून से आवेदकों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर उन्हें अलग-अलग तारीखों पर बुलाया जाएगा। जहां आवेदक अपनी तारीख पर अपने संबंधित आरटीओ कार्यालय पहुंचकर डीएल की औपचारिकता पूरी कर सकेंगे। इस संबंध में लखनऊ समेत प्रदेश भर के आरटीओ कार्यालय में 31 मई से डीएल संबंधी काम शुरू हो जाएंगे।



Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story