×

मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतरे, बह गया हजारों लीटर पेट्रोल और डीजल

Admin
Published on: 29 Feb 2016 1:52 PM IST
मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतरे, बह गया हजारों लीटर पेट्रोल और डीजल
X

बिजनौर: एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पलट जाने की वजह से हजारों लीटर पेट्रोल और डीजल बह गया। दुर्घटना बिजनौर जिले के बालावाली इलाके में हुई। यह मालगाड़ी पियाला से नज़ीबाबाद तेल डिपो जा रही थी। रेल कर्मचारी का कहना है कि मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से डाउन लाइन प्रभावित हुई है।

मेंटेनेंस न होने की वजह से हुई दुर्घटना

-जम्मूतवी-हावड़ा रेल मार्ग पर बालावाली रेल ट्रैक का समय से मेन्टेन्स न होने की वजह से यह घटना घटी।

-मालगाड़ी के छह डिब्बे पलट जाने की वजह से हजारों लीटर पेट्रोल और डीजल बह गया।

-घटना से जम्मूतवी -हावड़ा रेल मार्ग बाधित हो गया है।

-अब ट्रेनों को डायवर्ट कर दूसरे रेल मार्गों से भेजा जा रहा है।

-रेल कर्मचारी का कहना है ट्रेन के पटरी से उतर जाने से डाउन लाइन प्रभावित हुई है।

पलटी हुई मालगाड़ी पलटी हुई मालगाड़ी

मुसाफिरों को करना पड़ रहा मुश्किल का सामना

-मालगाड़ी के गार्ड ने बताया कि ट्रेन के पलटने से पैसेंजर्स को काफी मुश्किल हुई।

-ट्रेन पलटने से पूरा ट्रैक उखड़ गया है।

-सवारी गाड़ी से सफर कर रहे मुसाफिरों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

-मुरादाबाद के सहायक मंडल अधिकारी ने हादसे को लेकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है।



Admin

Admin

Next Story