TRENDING TAGS :
मालगाड़ी खड़ी कर सो गया ड्राइवर,पोर्टर ने जगाया, लेट हुई गाड़ियां
कानपुर : रविवार दोपहर कानपुर-उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का ड्राइवर सिग्नल नहीं मिलने के कारण ट्रेन में ही सो गया। इस दौरान पीछे से आ रही ट्रेन भी सिग्नल नहीं मिलने के कारण रोकी गई।
क्या है मामला ?
-लखनऊ से कानपुर सेंट्रल स्टेशन की ओर जाने वाली मालगाड़ी गंगाघाट रेलवे स्टेशन पहुंची थी।
-मालगाड़ी वहां रुकी, लेकिन जब सिग्नल मिलने पर स्टेशन अधीक्षक ने वाकी-टाकी पर ड्राइवर से संपर्क किया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया।
-करीब आधे घंटे बाद भी सिग्नल पर ड्राइवर ने मालगाड़ी को आगे नहीं बढ़ाया।
-इस पर स्टेशन अधीक्षक ने पोर्टर को ड्राइवर के पास भेजा।
-पोर्टर ने सो रहे ड्राइवर को जगाकर ट्रेन को रवाना कराया।
-इस दौरान सरैया रेलवे क्रासिंग की ओर से आ रही मालगाड़ी को भी 10 मिनट सिग्नल न मिलने के कारण रोकना पड़ा।
Next Story