×

कोयले से भरी मालगाड़ी को प्लेटफॉर्म पर छोड़ भाग गए ड्राइवर्स

Newstrack
Published on: 16 April 2016 4:49 PM IST
कोयले से भरी मालगाड़ी को प्लेटफॉर्म पर छोड़ भाग गए ड्राइवर्स
X

शाहजहांपुर: तिलहर स्टेशन के पास कोयला लेकर राम प्रसाद बिस्मिल स्टेशन जा रही एक मालगाड़ी को छोड़कर ड्राईवर और सहायक ड्राईवर भाग गए। यह घटना शुक्रवार रात लगभग 12 बजे की है।

tilhar-goods-train

दोनों ने टाइम आउट होने पर मालगाड़ी और पावर इंजन को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ही छोड़ दिया और वहां से गायब हो गए।

यह भी पढ़ें ... मालगाड़ी खड़ी कर सो गया ड्राइवर,पोर्टर ने जगाया, लेट हुई गाड़ियां

tilhar

जिस वजह से लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है और अन्य ट्रेन दूसरे ट्रैक से गुजारी जा रही हैं। जिससे दूसरी ट्रेन की आवाजाही भी लेट हो रही हैं। रेलवे के आला अधिकारिओ से इसकी शिकायत की गई है।



Newstrack

Newstrack

Next Story