VIDEO: शोरूमकर्मी को पीट-पीट कर किया अधमरा, CCTV में कैद माफिया की करतूत

गुंडों ने पहले लोहे के रॉ़ड और डंडों से हमला किया और फिर पिस्टल निकाल कर कर्मचारियों को पीटते रहे। हमले से आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। शो रूम मालिक तारक जायसवाल जान बचाने के लिए भाग निकले। हमलावरों ने एक कर्मचारी को पीट पीट कर अधमरा कर दिया।

zafar
Published on: 17 Sep 2016 11:19 AM GMT
VIDEO: शोरूमकर्मी को पीट-पीट कर किया अधमरा, CCTV में कैद माफिया की करतूत
X

goons attack-bike show room

गोरखपुर: थाना खोराबार के तहत तारा मंडल इलाके में हथियारों से लैस गुंडों ने एक बाइक शो रूम पर हमला कर दिया और एक कर्मचारी को रॉड से पीट पीट कर घायल कर दिया। इस दौरान शो रूम मालिक ने भाग कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि एसेसरीज लगाने में देरी होने पर एक माफिया के गुंडे शो रूम पर मौजूद लोगों पर टूट पड़े।

गुंडों का हमला

-तारा मंडल इलाके में तारक जायसवाल का बुलेट का शोरूम है।

-एसेसरीज लगाने में देरी होने पर माफिया अजीत शाही ने अपने गुर्गों के साथ शो रूम कर्मियों पर हमला कर दिया।

-गुंडों ने पहले लोहे के रॉ़ड और डंडों से हमला किया और फिर पिस्टल निकाल कर कर्मचारियों को पीटते रहे।

-हमले से आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। शो रूम मालिक तारक जायसवाल जान बचाने के लिए भाग निकले। हमलावरों ने एक कर्मचारी को पीट पीट कर अधमरा कर दिया।

बाद में पहुंची पुलिस

-घटनास्थल से महज चंद कदमों की दूरी पर रामगढ़ ताल पुलिस चौकी है। इसके बावजूद मौके पर पुलिस नहीं पहुंची।

-कर्मचारी को मरा समझ कर हमलावर मौके से टहलते हुए आराम से निकल गए।

-सीसीटीवी फुटेज और शो रूम कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने माफिया अजीत शाही समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है।

-बताते चलें, कि हत्या, रंगदारी और लूट के दर्जनों मामलों में वांछित अजीत शाही कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटा है।

आगे देखिए घटना से जुड़े कुछ और फोटोज और वीडियो...

goons attack-bike show room

goons attack-bike show room

goons attack-bike show room

zafar

zafar

Next Story