×

BJP MLA पर मिर्च पाउडर से हमला, हमलावर ने ली थी पार्टी की सदस्यता

भाजपा विधायक कपिलदेव अग्रवाल पर बाइक सवार तीन युवको ने मिर्ची पाउडर से हमला कर दिया। विधायक की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने बदमाशों पर फायरिंग की, लेकिन बदमाश फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि हमलावरों को गिरफ्तार करने के प्रयास हो रहे हैं।

zafar
Published on: 12 Sep 2016 10:07 AM GMT
BJP MLA पर मिर्च पाउडर से हमला, हमलावर ने ली थी पार्टी की सदस्यता
X

bjp mla -chili powderv attack

मुज़फ्फरनगर: बेख़ौफ़ बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल पर मिर्च पाउडर से हमला कर दिया। हमला उस समय हुआ जब वह सुबह के समय अपने आवास पर जन समस्याएं सुन रहे थे।

मिर्च पाउडर डाला

-भाजपा विधायक कपिलदेव अग्रवाल पर बाइक सवार तीन युवको ने मिर्ची पाउडर से हमला कर दिया।

-विधायक की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने बदमाशों पर फायरिंग की, लेकिन बदमाश फरार हो गए।

-मिर्च से घायल विधायक को सदर बाजार स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया।

-उपचार के बाद डॉक्टरों ने कपिल देव की आंखों पर पट्टी बांध कर घर भेज दिया।

गिरफ्तारी के प्रयास

-भाजपा जिला अध्यक्ष उपेंद्र सैनी ने बताया कि सुबह कपिल नाम का युवक आया और विधायक की आंखों में मिर्च डाल दी। उसके साथ दो अन्य युवक थे।

-इन युवकों ने कुछ समय पहले ही पार्टी ज्वाइन की थी और विधायक से मिल कर उन्हें एक पार्थनापत्र दिया था।

-पुलिस ने बताया कि आरोपी कपिल विधायक के पास ही बैठा था। अचानक उसने विधायक के चेहरे पर मिर्च डाल दी।

-पुलिस का कहना है कि हमलावरों को गिरफ्तार करने के प्रयास हो रहे हैं। हमले का कारण विधायक से जाना जाएगा।

आगे स्लाइड में देखिए घटना से जुड़े कुछ और फोटो...

bjp mla -chili powderv attack

bjp mla -chili powderv attack

bjp mla -chili powderv attack

bjp mla -chili powderv attack

zafar

zafar

Next Story