TRENDING TAGS :
यूपी में खूनी खेल: कूड़े पर मचा घमासान, दबंगों ने घर में घुसकर किया ये हाल
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहबदिया के अंतर्गत रविवार की सुबह कूड़ा डालने के विवाद में दबंगों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया।
औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहबदिया के अंतर्गत रविवार की सुबह कूड़ा डालने के विवाद में दबंगों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है। पुलिस ने घायलों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
ये भी पढ़ें:ब्रजेश पाठक की तबीयत बिगड़ी: अस्पताल में हुए भर्ती, सांस लेने में दिक्कत
मनोज परमार ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया
ग्राम शहबदिया निवासी मनोज परमार ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि शनिवार की सुबह वह अपने घर पर था। तभी गांव के कुछ लोग लाठी डंडा लेकर उसके दरवाजे पर आ गए और उसे गालियां देने लगे। जब उसने गाली देने का विरोध किया तो उन सभी लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट व शोरगुल की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य बचाने आए तो दबंगों ने उन्हें भी लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।
जिससे मनमोहन सिंह, उमा सिंह, नीतू देवी, मीना देवी, सचिन व रणधीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी होते ही गांव के अन्य लोग भी आ गए। जिन्हें देखकर दबंग धमकी देते हुए वहां से चले गए। पीड़ित ने बताया कुछ समय पहले दबंग मंदिर के पास कूड़ा डाल रहे थे जिसका उसने विरोध किया था।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू की
ये भी पढ़ें:गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर नामजदो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू करते हुए घायलों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए 50 शैय्या अस्पताल भेजा है।
रिपोर्टर- प्रवेश चतुर्वेदी, औरैया
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।