TRENDING TAGS :
गोरखनाथ मंदिर: मकर संक्रांति मेले की सुरक्षा करेंगे 700 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी
आगामी 15 जनवरी को होने वाले गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले की तैयारी प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जोरों शोर से चल रही है। दूरदराज से लाखों की तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं के ध्यान में रखकर हर साल की भांति बांस बल्लिओं द्वारा जगह-जगह बैरी केटिंग भी की गई है।
गोरखपुर: आगामी 15 जनवरी को होने वाले गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले की तैयारी प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जोरों शोर से चल रही है। दूरदराज से लाखों की तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं के ध्यान में रखकर हर साल की भांति बांस बल्लिओं द्वारा जगह-जगह बैरी केटिंग भी की गई है। महिला पुरुष के लिए अलग-अलग रास्तों से जाकर खिचड़ी चढ़ाने की व्यवस्था की गई है। ताकि महिलाओं को किसी भी तरीके की असुविधा ना हो।
यह भी पढ़ें.....सीबीआई चीफ आलोक वर्मा ने अपनी अनुपस्थिति में किए गए सारे तबादले रद्द किए
पीएसी की भी होगी तैनाती
मकर संक्रांति मेले की सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त की जा रही है। इसके लिए मंदिर परिसर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की जाएंगी तथा डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर भी लगाए जाएगा। 700 से अधिक अधिकारी और पुलिसकर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में पीएसी तैनात रहेगी। सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर को 4 जोन और एक ग्यारह सेक्टरों में बांटा गया है। जोन के प्रभारी एसएसपी होंगे। सेक्टर की सुरक्षा का जिम्मा क्षेत्राधिकारी या इंस्पेक्टर पर होगा।
खुफिया एजेंसी भी रहेगी सक्रिय
सुरक्षा व्यवस्था की पूरी कमान खुद एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता संभालेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में चार एसएसपी, 9 क्षेत्राधिकारी, 25 इंस्पेक्टर, 210 उपनिरीक्षक, 14 महिला उपनिरीक्षक, 610 पुरुष व महिला सिपाही तथा 5 कंपनी पीएसी तैनात की जाएंगी। इसके अलावा खुफिया एजेंसी भी सक्रिय रहेगी।
यह भी पढ़ें.....यूपी : गोंडा के सरकारी अस्पताल में महिला ने जमीन पर दिया बच्चे को जन्म, नहीं पहुंचे डॉक्टर
वहीं गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय प्रभारी द्वारिका तिवारी ने बताया कि सालों से चले आ रहे परंपरागत तरीके से खिचड़ी मेले की तैयारी लगभग शासन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पूरी कर ली गई है और दूरदराज से नेपाल बिहार और अन्य कई प्रदेशों से लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने के लिए टेंट ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था और नहाने धोने की सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नगर निगम के द्वारा कर ली गई है।
यह भी पढ़ें.....आधार में नाम, पता बदलवाना हुआ महंगा, इतनी कीमत अब देनी होगी
सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त मात्रा में पुलिस और पीएसी बल भी लगाए जाएंगे ताकि सभी श्रद्धालु सुरक्षित और भय मुक्त होकर बाबा गोरखनाथ दर्शन कर उन्हें खिचड़ी चलाएं।