×

पार्टी में दौरान गोलाबारी में दो बदमाशों की मौत, दोनों के खिलाफ दर्ज थे केस

बदमाशों की पार्टी, पार्टी में ठांय ठांय, कहते हैं बुरा काम का अंजाम भी बुरा होता है। दुसरों को खौफ में रखने वाले खुद भी खौफ में रहते हैं। गोरखपुर में कुछ मनबढ़ और बदमाश किस्म के लोगों कि आपस में ही एक जगह पर पार्टी में अचानक कुछ विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ा कि गोली चल गई।

Dharmendra kumar
Published on: 24 Jan 2019 4:46 PM IST
पार्टी में दौरान गोलाबारी में दो बदमाशों की मौत, दोनों के खिलाफ दर्ज थे केस
X

गोरखपुर: बदमाशों की पार्टी, पार्टी में ठांय ठांय, कहते हैं बुरा काम का अंजाम भी बुरा होता है। दुसरों को खौफ में रखने वाले खुद भी खौफ में रहते हैं। गोरखपुर में कुछ मनबढ़ और बदमाश किस्म के लोगों कि आपस में ही एक जगह पर पार्टी में अचानक कुछ विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ा कि गोली चल गई। गोली लगने से दो बदमाशों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें.....डायल 100 के ADG ने कहा-पुलिस पेट्रोलिंग में शामिल आरक्षी महिला को छोटे हथियार दिए जाएंगे

1980 और 90 के दशक में लगातार गैंगावर से गोरखपुर सुर्खियों में था, लेकिन कुछ साल से ये शहर शांत। देर रात सुनसान इलाके में खाली पड़े रेलवे क्‍वाटर में हुए गैंगवार में दो बदमाशों की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। इस गैंगवार ने एक बार फिर गोरखपुर को सुर्खियों में ला दिया है।

गोरखपुर के शाहपुर इलाके के कौआबाग चौकी के पास आरपीएफ बैरक के पीछे रेलवे के सुनसान और खंडहरनुमा क्‍वाटर में देर रात 12 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों को वहां पर दो लाश मिली। लाश की शिनाख्‍त कुशीनगर के रहने वाले शातिर बदमाश रमेश यादव और देवरिया के रहने वाले रानू सिंह के रूप में हुई है। दोनों के ऊपर पहले से ही कई अन्‍य मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें.....MP के पूर्व CM बाबूलाल गौर बोले, कांग्रेस के टिकट पर कर रहा हूं विचार

गोरखपुर के एसएसपी डाॅ सुनील गुप्‍ता ने बताया कि देर रात 11 बजे के आसपास पुलिस को डायल-100 पर गोली चलने की सूचना मिली थी। उन्‍होंने बताया कि शाहपुर इलाके के कौआबाग चौकी क्षेत्र में एक सुनसान घर के पास दो युवकों की बॉडी मिली। दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दोनों की पहचान कर ली गई है जो सुबूत मिले हैं। उससे ये साफ है कि घटना के पहले वहां पर हांडी में मीट और शराब की पार्टी की गई है। बाकायदा दावत के दौरान ही घटना को अंजाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें.....नागेश्वर राव से जुड़े केस से CJI के बाद अब जस्टिस सीकरी ने खुद को किया अलग

एसएसपी ने बताया कि मौके से पुलिस को शराब की बोतलें और खाने की प्‍लेटें भी मिली हैं। ऐसा लगता है कि मृतकों के अलावा भी वहां पर 5 से 7 लोग रहे होंगे, जो मनबढ़ और अपराधी किस्‍म के रहे होंगे। किसी बात को लेकर उन लोगों के बीच में विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है। उन्‍होंने बताया कि जांच के बाद ही स्‍पष्‍ट हो पाएगा कि घटना की वजह क्‍या हैं और वहां पर और कौन-कौन अपराधी हैं ये जल्‍द ही साफ हो जाएगा।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story