TRENDING TAGS :
गोरखपुर में शिलान्यास के बाद वाराणसी में उठी एम्स की मांग, प्रदर्शन
वाराणसी: गोरखपुर में एम्स के शिलान्यास के बाद अब बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में एम्स खोलने की मांग परवान चढ़ने लगी है। रविवार को बीएचयू के चिकित्सकों और सामाजिक संस्था के लोगों के साथ सपा कार्यकर्ताओं ने लंका स्थित बीएचयू सिंह द्वार पर वराणसी को एम्स न दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रैली निकाली।
एम्स की मांग
-बीएचयू में एम्स खोलने को लेकर बीएचयू के सिंह द्वार पर चिकित्सकों और सामाजिक संस्थाओं ने प्रदर्शन किया।
-इस प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
-प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बनारस कई राज्यों से जुड़ा है और बीएचयू में बड़ी संख्या में लोग इलाज कराने आते हैं।
-बीएचयू में एम्स खोलने को लेकर वर्षों से संघर्ष कर रहे बीएचयू के डॉ. ओमशंकर ने कहा कि मोदी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया।
पहले भी हुआ आंदोलन
-डॉ. ओमशंकर ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो विधानसभा चुनाव में वह इस मुद्दे पर बीजेपी का विरोध करेंगे।
-बता दें, कि डा. ओमशंकर 2015 में इसी मांग को लेकर 15 दिनों की हड़ताल कर चुके हैं, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था।
-करीब एक साल सस्पेंड रहने के बाद उन्होंने फिर ज्वाइन किया था और एम्स के लिए उन्होंने फिर आंदोलन छेड़ दिया है।