TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पूर्वोत्तर के रेल यात्रियों का इंतजार खत्म, रवाना हुई गोरखपुर-बादशाह नगर इंटरसिटी

ट्रेन का नियमित संचलन बादशाहनगर से 9 नवम्बर 2016 से तथा गोरखपुर से 10 नवम्बर 2016 से होगा। इस गाड़ी के चलने से आनंद नगर, नौगढ़, शोहरतगढ़, बाद बढ़नी, तुलसीपुर, बलरामपुर और नेपाल तक के निवासियों को राहत मिलेगी। यात्रियों को गोरखपुर और लखनऊ के बीच अतिरिक्त रेल सुविधा उपलब्ध होगी।

zafar
Published on: 8 Nov 2016 7:07 PM IST
पूर्वोत्तर के रेल यात्रियों का इंतजार खत्म, रवाना हुई गोरखपुर-बादशाह नगर इंटरसिटी
X

पूर्वोत्तर के रेल यात्रियों का इंतजार खत्म, रवाना हुई गोरखपुर-बादशाह नगर इंटरसिटी

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे को केंद्र की एक और सौगात मिली है। मंगलवार को गोरखपुर जंक्शन से बादशाह नगर एक्सप्रेस का शुभारंभ हुआ। रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखा कर गाड़ी रवाना की। इस मौके पर गोरखपुर में प्रवेश द्वार और प्लेटफार्म संख्या 1 के विस्तारिकृत कैब वे का लोकार्पण भी हुआ। रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र की उपस्थिति में गोरखपुर सदर के सांसद योगी आदित्यनाथ ने इसका शुभारंभ किया।

यात्रियों को राहत

-गोरखपुर-गोंडा लूप लाइन के आमान परिवर्तन के बाद बहुप्रतीक्षित गोरखपुर-बादशाहनगर वाया बढ़नी इंटरसिटी 15069/15070 ट्रेन के संचलन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई।

-मंगलवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीये हरी झंडी दिखा कर इसका शुभारंभ किया।

-मंगलवार को गोरखपुर से बादशाहनगर के लिये यह विशेष गाड़ी संख्या 05069 के रूप में चलाई गई। यह गाड़ी वाया बढ़नी चलेगी।

नेपाल तक पहुंच

-ट्रेन का नियमित संचलन बादशाहनगर से 9 नवम्बर 2016 से तथा गोरखपुर से 10 नवम्बर 2016 से होगा।

-इस गाड़ी के चलने से आनंद नगर, नौगढ़, शोहरतगढ़, बाद बढ़नी, तुलसीपुर, बलरामपुर और नेपाल तक के निवासियों को राहत मिलेगी.

-यात्रियों को गोरखपुर और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आने-जाने के लिए एक अतिरिक्त रेल सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।

-कुल 12 कोच वाली इस ट्रेन में 5 जनरल और 4 एसी चेयरकार कोच होंगे।

-यात्रीगण सुबह 4 बजे गोरखपुर से ट्रेन पकड़कर 10.05 बजे बादशाहनगर पहुंचेंगे और उसी दिन शाम को 16.30 बजे ट्रेन वापस पकड़ कर 10.35 पर गोरखपुर लौट सकेंगे।

-इस मौके पर सांसद योगी आदित्‍यनाथ ने दूसरे प्रवेश द्वार और प्‍लेटफार्म नंबर एक के विस्‍तारीकरण्‍ा और कैब-वे का भी लोकार्पण किया।

-इस मौके पर सांसद जगदंबिका पाल, सांसद कमलेश पासवान, नगर विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल, नगर महापौर डॉक्टर सत्य पांडे के अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

पूर्वोत्तर के रेल यात्रियों का इंतजार खत्म, रवाना हुई गोरखपुर-बादशाह नगर इंटरसिटी

पूर्वोत्तर के रेल यात्रियों का इंतजार खत्म, रवाना हुई गोरखपुर-बादशाह नगर इंटरसिटी

पूर्वोत्तर के रेल यात्रियों का इंतजार खत्म, रवाना हुई गोरखपुर-बादशाह नगर इंटरसिटी

पूर्वोत्तर के रेल यात्रियों का इंतजार खत्म, रवाना हुई गोरखपुर-बादशाह नगर इंटरसिटी



\
zafar

zafar

Next Story