×

'समाजवादी पार्टी जिंदाबाद' की धुन पर बालाओं के साथ थिरके जिला पंचायत सदस्य पति, दर्ज हुआ मुकदमा

Shailendra Yadav Viral Video: जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र यादव का बार बालाओं के साथ अश्लील डांस वायरल हो रहा है।

Purnima Srivastava
Reporter Purnima SrivastavaPublished By Shreya
Published on: 4 Jun 2021 11:15 AM IST (Updated on: 4 Jun 2021 12:29 PM IST)
‘समाजवादी पार्टी जिंदाबाद’ की धुन पर बालाओं के साथ थिरके जिला पंचायत सदस्य पति, दर्ज हुआ मुकदमा
X

बार बालाओं के साथ डांस करते हुए सपा नेता शैलेंद्र यादव (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

SP Leader Shailendra Yadav Viral Video: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चिंता यादव के देवर व जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र यादव (Shailendra Yadav) का बार बालाओं के साथ अश्लील डांस वायरल (Bar Dancers Video Viral) हो रहा है। वह कभी मुझे नौलखा मंगा दे गाने पर तो कभी समाजवादी जिंदाबाद के नारे पर थिरक रहे हैं। एक ग्राम प्रधान की घर आयोजित शादी समारोह में बुलाई गई बार बालाओं के डांस के वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रधान, जिला पंचायत सदस्य समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गोरखपुर के कैम्पियरंगज इलाके के बैजनाथपुर गांव में वहां के प्रधान के घर शादी समारोह में आयोजित आर्केस्ट्रा में जिला पंचायत सदस्य के पति बालाओं के साथ झूमकर पूरी अश्लीलता के साथ नाचे। जिसका वीडियो गुरूवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में नेता जी न सिर्फ स्टेज पर चढ़कर बालाओं के साथ नाचते नजर आ रहे, बल्कि इस कोविड प्रोटोकाल भी भूलते दिख रहे हैं। वहां कोई भी मास्क नहीं लगाए हुए था।

एक वीडियों में तो नेता जी नाचने को लेकर भीड़ के साथ मारपीट तक करते नजर आ रहे हैं। डांस करने वाले शैलेन्द्र कुमार यादव कैम्पियरगंज की समाजवादी पार्टी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चिन्ता यादव के चचेरे देवर हैं। वर्तमान में शैलेन्द्र की पत्नी रेनू सपा के समर्थन से वार्ड नंबर 17 से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई हैं। शैलेन्द्र भी सपा के नेता हैं।

बार बालाओं के साथ डांस करते सपा नेता (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

दर्ज हुआ मुकदमा

वीडियो वायरल होने के बाद जब मामला एसएसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने पुलिस को आयोजक व डांस कर रहे लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम व लॉकडाउन के उल्लंघन का केस दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

एसएसपी के निर्देश के बाद उपनिरीक्षक सुरेश कुमार यादव ने जिला पंचायत प्रतिनिधि शैलेन्द्र यादव, प्रधान विक्रम यादव, साधूशरन, रमाशंकर यादव, बालेदीन यादव, अमित यादव, सुमित यादव सात नामजद समेत कई दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147,323, 504,188,269,270 आईपीसी व आपदा प्रबंधन अधिनियम का मुकदमा दर्ज कराया।

प्रधान की बेटी की थी शादी

कैम्पियरगंज के बैजनाथपुर निवासी बालेदीन यादव उर्फ माले गांव के प्रधान हैं। बुधवार को उनकी बेटी की शादी थी। शादी में आर्केस्ट्रा का आयोजन था, जिसमें डांस करने के लिए बुकिंग पर बालाएं आई थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए पीपीगंज के जंगल अगही निवासी व कैम्पियरगंज के वार्ड नंबर 17 की जिला पंचायत सदस्य रेनू यादव के पति शैलेन्द्र यादव भी शामिल होने अपने समर्थकों के साथ गए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक शैलेन्द्र यादव स्टेज पर चढ़ गए और बालाओं के साथ झूमकर खूब अश्लील डांस किया। डांस देख रहे लोगों ने जब हटने की बात कही तो शैलेन्द्र यादव व उनके समर्थकों ने लोगों से मारपीट कर ली। इस दौरान किसी ने पूरे डांस व मारपीट का वीडियो बना लिया और गुरूवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

लॉकडाउन का उल्लंधन है आर्केस्ट्रा का आयोजन

पुलिस के अनुसार शादी समारोह में आर्केस्ट्रा व बालाओं की बुकिंग कर डांस कराना लाकडाउन के गाइड लाइन के खिलाफ है। इसके लिए अभी तीन दिन पहले एडीजी जोन ने सभी जिलों की पुलिस को निर्देश दिया था कि ऐसे आयोजनों पर रोक लगाई जाए। साथ ही समारोह व आकेस्ट्रा के आयोजकों व बालाओं के साथ डांस करने वालों पर भी चिन्हित कर केस दर्ज करने का निर्देश दिया था।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story