TRENDING TAGS :
गोरखपुर उपचुनाव: चौंकिए मत ! विराट कोहली भी 11 मार्च को यहां देंगे वोट
बीएलओ सुनीता, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ढूंढ रहीं हैं। जब विराट कोहली नहीं मिले तो उन्होंने वार्ड के सभासद गोपाल जायसवाल को फोटो मतदाता पर्ची सौप दिया है।सहजनवां की मतदाता सूची पर्ची में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी गोरखपुर
गोरखपुर:गोरखपुर: बीएलओ सुनीता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ढूंढ रहीं हैं। जब विराट कोहली नहीं मिले तो उन्होंने वार्ड के सभासद गोपाल जायसवाल को फोटो मतदाता पर्ची सौप दिया है।सहजनवां की मतदाता सूची पर्ची में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी गोरखपुर संसदीय सीट से वोटर है। जहां चुनाव आयोग हमेशा वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने की बात कहता है और दावा भी करता है वहीं यहां चुनाव आयोग के दावे फेल नजर आ रहे हैं। ताजा मामला सहजनवा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लुचुई बूथ का है।
सहजनवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 324- सहजनवा के भाग संख्या 153 और मतदाता क्रमांक 822 में क्रिकेटर विराट कोहली का नाम दर्ज है।फोटो मतदाता पर्ची में जहां लिंग की जगह पुरुष और पहचान पत्र संख्या आरएसवी 2231801 दर्ज है।वहीं, मतदेय स्थल की संख्या व नाम वाले कॉलम में 153, प्राथमिक विद्यालय, सहजनवा प्रथम स्थित लुचुई क्रमांक नंबर- 2 दर्ज है।
त्रुटिवश पर्ची बीएलओ सुनीता को तहसील से दे दी गई थी। वोटर लिस्ट से अधिक पर्ची बांटने के लिए दी गई थी। उसी में ये पर्ची भी थी। हालांकि बीएलओ सुनीता ने बताया कि मुझे पर्ची बाटने को मिली जब मैंने देखा कि विराट कोहली का नाम तब मैं दंग रह गई। हालांकि सुनीता ने यह भी बताया कि वोटर लिस्ट में विराट कोहली का नाम नहीं है। और इस मतदाता पर्ची को सभासद गोपाल जायसवाल को दे दिया है। वहीं इस मामले की बड़ी चूक पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।