×

CM योगी का बड़ा ऐलान, UP में इस तारीख से होगा वैक्सीनेशन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब किसी महामारी से लड़ते हैं तब सरकारें सिर्फ नेतृत्व करती हैं। लेकिन सफलता जन सहयोग और सभी संस्थाओं से साझा प्रयास से मिलती है।

suman
Published on: 2 Jan 2021 4:47 PM IST
CM योगी का बड़ा ऐलान, UP में इस तारीख से होगा वैक्सीनेशन
X
CM योगी का बड़ा ऐलान, UP में इस तारीख से होगा वैक्सीनेशन

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में ऐलान किया कि वैश्विक महामारी कोरोना के खात्‍‍‍मे के लिए मकर संक्रांति से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। टीकाकरण श्रेणीवार किया जाएगा। इससे कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रूप से नियंत्रण में सफलता मिलेगी। प्रदेश के छह जिलों में ड्राईरन शुरू हो चुका है। पांच जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में ड्राईरन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया जाएगा।

कोरोना-19 महामारी का खात्मा

मुख्यमंत्री योगी, शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं के बहुमंजिला चेम्बर के निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि 2021 में कोरेाना-19 महामारी का खात्मा हो जाएगा। सीएम ने कहा कि पिछले 10 महीने से वैश्विक महामारी कोरोना 19 से हर व्यक्ति त्रस्त है। दुनिया की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका की हालत किसी से छिपी नहीं। बिट्रेन जिसने टीका की शुरूआत की वहां फिर से लॉकडाउन की स्थिति बनने लगी है।

यह पढ़ें....मां को जिंदा कर देंगे भगवान, इस उम्मीद में 20 दिन तक शव के पास बैठे रहे बच्चे

gorakhpur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश और प्रदेश में 2021 की शुरुआत में विश्वास के साथ कह सकते हैं कि पांच जनवरी से पूरे प्रदेश में ड्राई रन होगा। छह जिलों में ड्राईरन चल रहा है। मकर संक्रांति से देश और प्रदेश में कोरोना का टीकाकरण शुरू होगा। हम इस सदी की सबसे बड़ी बीमारी का खात्मा करने में सफल होंगे।

यह पढ़ें....लखनऊ के सिविल अस्पताल में 4 महीने के बच्चे की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

सीएम का ऐलान, जनसहयोग से कोरोना को हराएंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब किसी महामारी से लड़ते हैं तब सरकारें सिर्फ नेतृत्व करती हैं। लेकिन सफलता जन सहयोग और सभी संस्थाओं से साझा प्रयास से मिलती है। भारत के प्रयासों की डब्ल्यूएचओ ने भी सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य उत्तर प्रदेश कोरोना की रोकथाम में भी सबसे बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहा। आज प्रदेश में 68 हजार से घट कर कोरोना के मामले 13 हजार पर पहुंच गए हैं। रिकवरी रेट 97 फीसदी और मृत्यु दर एक फीसदी के आसपास है।

cm yogi

सरकार के अस्पतालों में कोरोना का उपचार करने वालों ने इंतजाम की सराहना की। 20 मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ। 40 लाख कामगार और प्रवासी यूपी आए। मजदूरों और प्रतियोगी छात्रों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया गया। उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया। प्रदेश के विकास की गति भी थमने नहीं दी गई। कोरोना-19 पर प्रभावी नियंत्रण भी लगा।

गोरखपुर से पूर्णिमा श्रीवास्तव



suman

suman

Next Story