×

Gorakhpur: गोरखपुर पहुंचे मुख्य सचिव और डीजीपी ने गोरखनाथ के खिचड़ी मेले की तैयारियां परखीं

Gorakhpur: गोरखपुर में खिचड़ी मेला की तैयारियों का जायजा लेने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और डीजीपी डीएस चौहान गोरखपुर पहुंचे।

Purnima Srivastava
Published on: 4 Jan 2023 4:04 PM IST
Gorakhpur News
X

गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और डीजीपी डीएस चौहान

Gorakhpur: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में एक महीने तक लगने वाले इस मेला की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और डीजीपी डीएस चौहान गोरखपुर पहुंचे।

दोनों अफसरों ने किए गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन

प्रदेश के दोनों अफसर सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन किया। इसके बाद उन्होंने यहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ लगने वाले खिचड़ी मेला का जायजा लिया। इसके साथ ही कमिश्नर सभागार में अफसरों के साथ बैठक भी की। जिसमें दोनों अधिकारियों ने सभी विभागों से समय से पहले अपनी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बताया, खिचड़ी मेला में गोरखनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में देश भर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि मेला के दौरान पानी, शौचालय से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था, उनके ठहरने, आने- जाने हर एक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है। जिसकी संबंधित विभागों के साथ समीक्षा भी की जा रही है।

मंदिर की सुरक्षा में नहीं होगी चूक

मेला के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बीते साल गोरखनाथ मंदिर पर हुए आतंकी हमले और लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए यहां की सुरक्षा ऐसी तैयार की जा रही है कि एक परिंदा भी पर न मार सके। सबसे हाई लेवल की सुरक्षा इस बार गोरखनाथ मंदिर की होगी।

डीजीपी डीएस चौहान ने बताया, लॉकडाउन के बाद पहली बार काफी भव्य स्तर पर खिचड़ी मेला का आयोजन चल रहा है। ऐसे में इस बार काफी अधिक श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए हमारी पहली प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा है। खराब नहीं दिखनी चाहिए सड़कें

मुख्य सचिव ने PWD के कार्यों की समीक्षा

मुख्य सचिव ने PWD के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा, मेला से पहले गोरखनाथ मंदिर और यहां वाले सभी सड़कों को पूरी तरह से ठीक किया जाए। साथ ही सभी कामों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने मेला क्षेत्र में चकर्ड प्लेटों से बनायी गयी सड़कों का नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहने के लिए कहा, जिससे कि यात्रियों को चलने में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। इसे देखते हुए तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था तैयार की जा रही है। पुलिस के साथ ही हमारी इंटीलिजेंस और स्पेशल फोर्सेज को भी तैनात किया जाएगा। ATS और अन्य एजेंसियों को भी मेला में तैनात किया जा रहा है। ताकि, सुरक्षा में किसी तरह की कोई कमी न होने पाए।

अलग से तैयार हो नई ट्रैफिक व्यवस्था

वहीं, श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक की अलग से व्यवस्था भी कराई जाएगी। मौजूदा ट्रैफिक व्यवस्था के अलावा खिचड़ी के समय अलग से व्यवस्था की जाएगी। नई व्यवस्था का काफी अधिक प्रचार प्रसास कराया जाएगा। ताकि आम पब्लिक को नई व्यवस्था की पहले से जानकारी रहे। गाड़ियों की पार्किंग से लेकर सुचारू ट्रैफिक की पूरी व्यवस्था कराई जाएगी। ताकि किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।

कोविड से बचाव के लिए करें उचित प्रबंधन

उन्होंने मेला क्षेत्र में कोविड से निपटने के लिए की गयी तैयारियों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में तैनात किए गए वालंटियर के माध्यम से जागरूकता भी कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मास्क एवं सैनेटाइजर रखे जाने के लिए कहा है। उन्होंने मेला क्षेत्र में लगायी गयी एम्बुलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्य सचिव ने अस्पतालों में वेंटीलेटर की पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखने एवं आक्सीजन प्लांट को चेक कर उसको क्रियाशील बनाये रखने के लिए कहा है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story