×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gorakhpur News: नैक तैयारियों की समीक्षा के लिए नैक विशेषज्ञों की मॉक विजिट

Gorakhpur News: टीम ने पहले दिन प्रथम सत्र में वनस्पति विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी, जीव विज्ञान, रक्षा अध्ययन विभाग का भ्रमण किया तथा महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 5 Jan 2023 9:32 PM IST
Gorakhpur DDU University
X

Gorakhpur DDU University (DDU)

DDU News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन की तैयारियों की समीक्षा के लिए नैक विशषज्ञों के टीम दो-दिवसीय मॉक विजिट का पहला दिन आज सम्पन्न हुआ। मॉक विजिट टीम में नैक के पूर्व निदेशक डॉ. ए एन राय, नैक की पूर्व सलाहकार डॉ.के रमा तथा आइक्यूएसी के निदेशक प्रोफेसर अजय सिंह रहे। टीम ने पहले दिन प्रथम सत्र में वनस्पति विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी, जीव विज्ञान, रक्षा अध्ययन विभाग का भ्रमण किया तथा महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

टीम के समक्ष कुलपति ने दिया प्रेजेंटेशन

इसके बाद मॉक टीम के समक्ष प्रशासनिक भवन के कमेटी कक्ष में कुलपति प्रो राजेश सिंह ने अपना प्रेजेंटेशन दिया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय की IQAC के निदेशक ने भी अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।

मॉक विजिट की शुरुआत वनस्पति विज्ञान विभाग से की गई। विभागध्यक्ष ने विशेषज्ञों की टीम के समक्ष अपना प्रेजेंटेशन पस्तुत किया। सेकेंड शिफ्ट में रसायन विज्ञान, गणित एवं सांख्यिकी, भैतिकी विज्ञान, गृह विभाग तथा कंप्यूटर साइंस विभाग का निरीक्षण किया।

कल भी जारी रहेगी विशेषज्ञों की मॉक विजिट

मॉक पीयर टीम के समक्ष सभी विभागध्यक्ष, कोऑर्डिनेटर्स, का कल 4.30 बजे होगा प्रेजेंटेशन कल मॉक पियर टीम के समक्ष सभी विभागों, इकाईयों तथा छात्रावासों का प्रेजेंटेशन भी किया जाएगा।

कुलपति ने किया इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का निरीक्षण

नैक मूल्यांकन की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में कुलपति ने इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी तथा दीक्षा भवन स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एंड नेचुरल साइंसेज का निरीक्षण किया।

कुलपति ने अधिष्ठाता फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रो. रविशंकर सिंह को अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं को जल्द से जल्द क्रियाशील करने का निर्देश दिया। कुलपति ने आईटी तथा कंप्यूटर साइंस के शिक्षकों से इंस्टिट्यूट में वाईफाई युक्त 200 कंप्यूटर्स की लैब तैयार करने का आदेश दिया है। इस लैब्स में ऑनलाइन परीक्षा कराने की भी व्यवस्था हो।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story