TRENDING TAGS :
गोरखपुर महोत्सव का आगाज 11 से, सुखविंदर सिंह और मोहित चौहान लगायेंगे मनोरंजन का तड़का
11 से 13 जनवरी के बीच आयोजित होने वाला तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का कार्यक्रम विश्व विद्यालय प्रांगण में आयोजित होगा। इस महोत्सव में संस्कृत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुविचार कलाकारों द्वारा शास्त्रीय उप शास्त्रीय एवं लोक विद्या की गायन एवं नृत्य प्रस्तुतियां की जाएगी।
गोरखपुर: आगामी 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव के संबंध में जानकारी देने के लिए आज यहां मंडलायुक्त सभागार में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि पर्यटन विभाग, सूचना विभाग, जिला प्रशासन एवं स्थानीय उद्यमियों के संयुक्त प्रयास से गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक 11 जनवरी को करेंगे। वहीं इसका समापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी को करेंगे।
ये भी पढ़ें...योगी गोरखपुर के आसपास के जिलों के गन्ना किसानों को देने जा रहे हैं फायदा कैसे
11 से 13 जनवरी के बीच आयोजित होने वाला तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का कार्यक्रम विश्व विद्यालय प्रांगण में आयोजित होगा। इस महोत्सव में संस्कृत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुविचार कलाकारों द्वारा शास्त्रीय उप शास्त्रीय एवं लोक विद्या की गायन एवं नृत्य प्रस्तुतियां की जाएगी। इसके अलावा बॉलीवुड कलाकार द्वारा भी अपनी प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
इस कार्यक्रम में मशहूर गायक सुखविंदर सिंह, मोहित चौहान ,भजन गायक सुरेश वाडेकर व भोजपुरी गायिका श्रीमती शारदा सिन्हा महोत्सव में अपनी आवाज की जादू बिखेरेंगी।
इस दौरान विश्वविद्यालय प्रांगण में शिल्प मेले का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें विभन्न प्रकार के स्टाल लगेंगे। मेले में विभिन्न हस्तशिल्प स्टार वाणिज्य स्टाल आदि के माध्यम से हस्तशिल्प एवं वाणिज्यिक गतिविधियों का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा। वही स्वामी विवेकानंद एवं महायोगी गुरु गोरखनाथ के जीवन चरित्र पर आधारित चित्र प्रदर्शन का आयोजन भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...गोरखपुर से प्रयागराज के लिए जल्द शुरू होगी उड़ान
इसके अतिरिक्त व्यापार मेला एवं ऑटोमोबाइल्स एक्सपो का आयोजन भी प्रस्तावित किया गया है। साथ ही प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों जैसे पर्यटन सरकार की विकास योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के जन कल्याणकारी योजनाओं सामाजिक उत्थान व स्वच्छता मिशन आदि विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी।
वहीं महोत्सव के दौरान विश्वविद्यालय स्थित प्रेक्षागृह में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर आधारित नाटक प्रस्तुति की जाएगी। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चंपा देवी पार्क में पैरामोटर ग्लाइडिंग हॉट एयर बैलूनिंग का आयोजन भी किया जाएगा।
गोरखपुर के स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। खेल पर्यटन के विकास के उद्देश्य महोत्सव की अवधि के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की भागीदारी भी रहेगी जिनके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ डिबेट निबंध लेखन क्विज प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस टैलेंट हंट के अलावा उच्च स्तरीय हजारों बच्चों के साथ योग कार्यक्रम एवं छात्र छात्राओं के मनोरंजन के दृष्टिगत बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
महोत्सव के दौरान महिलाओं की सशक्त भागीदारी के दृष्टिगत वूमेन इवेंट के अंतर्गत ट्रेडिशनल वूमेन इवेंट एक्टिविटी का भी आयोजन किया जाएगा। महोत्सव स्थल पर सेल्फी जोन भी होगा । गोरखपुर महोत्सव कार्यक्रम का यू ट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...गोरखपुर: बच्चों ने रेत के जरिये प्रस्तुत की अपनी सोच, समाज को दिखाया आइना