×

गोरखपुर: दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, फूंकी गईं गाड़ियां

Manali Rastogi
Published on: 15 Oct 2018 9:25 AM IST
गोरखपुर: दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, फूंकी गईं गाड़ियां
X

गोरखपुर: गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के अमहिया गांव के पास आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो पक्षो में मारपीट में एक युवक गमभीर रूप से घायल हो गया नाराज लोगो ने एक पक्ष की तीन मोटरसाइकिलो में आग लगा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुची टीम ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया लेकिन तब तक सभी गाड़िया जलकर खाक हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से चिंतित मोदी आज करेंगे तेल कंपनियों संग बैठक

बताया जा रहा है कि अमहिया के हजारीपुर के पास सजाई गई मां दुर्गा की पांडाल के पास दो गुटों में किसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई जिसमें बवाल बढ़ने के बाद कुछ युवक अपनी मोटरसाइकिल छोड़ भाग गए। घटना के संबंध में एसपी नार्थ रोहित सिंह सजवान ने बताया कि झंगहा के लक्ष्मीपुर गांव से कुछ युवक 5-6 मोटरसाइकिल पर सवार होकर अमहिया गांव के पास पहुंचे।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पास सेनापति ही नहीं : अमित शाह

वहां कुछ लोगों मे मारपीट शुरू हो गई एक पक्ष जब भारी पड़ा तो दूसरे पक्ष के लोग अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गए जिनमें से तीन बाइको में यहां वहां के लोगों ने आग लगा दी घटना के कारणों की जांच की जा रही है और एहतियातन मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story