TRENDING TAGS :
यूपीःसिपाही ने डीजीपी से पूछा, बीमार पत्नी को कुछ हुआ तो कौन लेगा जिम्मेदारी?
मामला कुशीनगर का है, जहां हेड कांस्टेबल ने अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए आईजी रेंज गोरखपुर को पत्र लिखकर अपना ट्रांसफर करने की मांग की, लेकिन उसका आवेदन निरस्त कर दिया गया।
लखनऊ: एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेड कांस्टेबल ने अपनी व्यथा बताई है।
दरअसल, मामला कुशीनगर का है, जहां हेड कांस्टेबल ने अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए आईजी रेंज गोरखपुर को पत्र लिखकर अपना ट्रांसफर करने की मांग की, लेकिन उसका आवेदन निरस्त कर दिया गया।
ऐसे में उसने डीजीपी को पत्र लिखकर तीन सवाल पूछे हैं। हेड कॉन्स्टेबल जनार्दन सिंह ने पत्र में लिखा 'मैं मेघईखास थान जीयनपुर, आजमगढ़ का रहने वाला हूं।
मेरी पोस्टिंग कुशीनगर में है। मैंने गोरखपुर ट्रांसफर के लिए पत्र लिखा था क्योंकि मेरी पत्नी का इलाज गोरखपुर एम्स में चल रहा है, लेकिन मेरा पत्र पुलिस महानिरीक्षक, गोरखुपर ने निरस्त कर दिया, जबकि मेरे रिटायरमेंट में केवल 20 महीने रह गए हैं। '
— Jitendra Nishad (@Jitendra_Talks) October 6, 2019
हेड कॉन्स्टेबल ने क्या सवाल पूछे?
1- मेरा प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया गया, कृप्या कारण सहित प्रमाणित आख्या दें।
2- पुलिस महानिरीक्षक जय नारयण सिंह का गृह जनपद आजमगढ़ है, किस शासनादेश के अंतगर्त जनपद गोरखपुर में नियुक्त हैं? इसकी प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराएं।
3-यदि मेरी पत्नी के साथ कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी, ये बताने का कष्ट करें।
ये भी पढ़ें...योगी सरकार देने जा रही है बंपर नौकरियां, यूपी पुलिस में 5000 पदों पर होगी भर्ती
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक पुलिस कांस्टेबल की छुट्टी के लिए अर्जी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। सिपाही ने दारोगा को छुट्टी के लिए जो अर्जी दी। इस अर्जी में सिपाही ने 30 दिनों की छुट्टी के लिए जो वजह बताई वो हैरान करने वाली थी।
उन्होंने छुट्टी के लिए दी गई अर्जी में लिखा है 'परिवार बढ़ाने हेतु' के लिए 23 जून से एक महीने की छुट्टी चाहिए।
फतेहपुर जिले में रहने वाले सिपाही का नाम सोम सिंह है।
जो महोबा जिले के कोतवाली पुलिस थाने में तैनात है। वहीं, मामला सामने आने के बाद सिपाही का कहना है कि उन्होंने अपने साथी दोस्तों पर शरारत का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें...हेलमेट नहीं पहनने पर यूपी पुलिस की थर्ड डिग्री, देखें Video