×

गोरखपुर की मेयर सत्या को तिहाड़ से मिली धमकी, 26 तक दो इस्तीफा

By
Published on: 23 Aug 2016 8:14 PM IST
गोरखपुर की मेयर सत्या को तिहाड़ से मिली धमकी, 26 तक दो इस्तीफा
X

गोरखपुर: गोरखरपुर की मेयर डॉ. सत्या पांडेय को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने अपना नाम टोनी ओझा बताया है। लेटर दिल्ली के तिहाड़ जेल से डाक के जरिए आया है।

क्या कहा गया है लेटर में?

मेयर साहिबा, कैसी हो, मेयर साहिबा आपने शहर के लिए कुछ नहीं किया है। इसलिए आप अपना मेयर पद छोड़ दो, क्योकि शहर की जनता अब आपको नहीं मेरे छोटे भाई मनोज ओझा को मेयर पद पर देखना चाहती है, इसलिए आप अपना पद छोड़ दें। यदि आपने 26 अगस्त तक पद से इस्तीफा नहीं दिया तो मैं 31 अगस्त तक आपकी हत्या करवा दूंगा। क्योंकि जल्द ही शहर का अगला मेयर मनोज ओझा है।

-टोनी ओझा (गोरखपुर एरिया) तिहाड़ जेल दिल्ली

तिहाड़ जेल का पता

लिफाफे पर लिखा है 'निवेदक टोनी ओझा केंद्रीय कारागार नं 1 हाई रिश्क वार्ड, तिहाड़ दिल्ली 110064 है।

mayor_satya_threat मेयर को मिला धमकी भरा लेटर

मैं नहीं डरती

धमकी मिलने पर मेयर डॉ. सत्या पांडेय ने कहा- मैं जनता की सेवक हूं। सेवा करती रहूंगी। डाक देखने के दौरान पता चला उसके बाद डीएम और पुलिस कप्तान को जानकारी दी है। मुझे कई बार धमकी मिल चुकी है।

पुलिस ने शुरू की जांच

एसएसपी राम लाल वर्मा ने बताया कि उन्हें लेटर की कॉपी मिली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। तिहाड़ जेल प्रशासन से भी संपर्क साधकर इसकी जांच की जाएगी।

कौन है टोनी ओझा

टोनी ओझा हत्या के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। कुछ साल पहले उसने एक सिपाही की हत्या कर दी थी। उसका भाई मनोज ओझा राजनीति में है। newstrack.com ने इस संबंध में मनोज ओझा से बात करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।



Next Story