TRENDING TAGS :
Gorakhpur Nagar Nigam PASCHIMI Ward: गोरखपुर नगर निगम के पार्षद अभिमन्यु मौर्या, पांच साल में कराए आठ करोड़ से ज्यादे के विकास कार्य
Gorakhpur Nagar Nigam PASCHIMI Ward Parshad: बिछिया जंगल तुलसी राम पश्चिमी नगर निगम के उन चुनिंदा वार्डों में शुमार है, जहां शहरी आबादी तेजी से बढ़ी है। सैकड़ों लोग यहां मकान बनवा रहे हैं। रेलवे कालोनी और 26वीं वाहिनी पीएसी से सटे होने के चलते वार्ड में कारोबारी गतिविधियां भी अधिक हैं।
Gorakhpur Nagar Nigam PASCHIMI Ward Parshad: नगर निगम के बिछिया जंगल तुलसी राम पश्चिमी वार्ड से सपा के टिकट पर पहली बार जीत हासिल करने वाले अभिमन्यु मौर्या के कुशल नेतृत्व में पांच साल में वार्ड में 8 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य हुए हैं। विपक्ष का पार्षद होने के बाद भी अभिमन्यु के कार्यकाल में हुए कार्य कई सत्ताधारी दलों के पार्षदों के लिए चुनौती बने हुए हैं। सड़क, बिजली और सफाई की व्यवस्था ठीक है। लेकिन जल निगम की लापरवाही से वार्ड में टोटी लगने के बाद भी पानी की सप्लाई नहीं हो सकी है।
बिछिया जंगल तुलसी राम पश्चिमी नगर निगम के उन चुनिंदा वार्डों में शुमार है, जहां शहरी आबादी तेजी से बढ़ी है। सैकड़ों लोग यहां मकान बनवा रहे हैं। रेलवे कालोनी और 26वीं वाहिनी पीएसी से सटे होने के चलते वार्ड में कारोबारी गतिविधियां भी अधिक हैं। एक-दो मोहल्लों की सड़कों को छोड़ दें ज़्यादातर में सड़कें, नाली चकाचक हैं। मोहद्दीपुर-असुरन रोड पर पीएसी मोड़ से लेकर दुर्गा मंदिर, ओंकार शिक्षा निकेतन होते हुए ताड़ी खाने की सड़क का निर्माण हो चुका है। दो पार्ट में बने सड़क पर एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हुई है।
बड़ी आबादी की आवाजाही को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने गोड़धोईया नाले पर नया पुल बनाया है, जिससे बड़ी आबादी को लाभ मिला है। ताड़ी खाना से लेकर अकोलवा तक की सड़क टूटी हुई है। जिस पर पार्षद कहते हैं कि सड़क मंजूर हो गई है। जल्द टेंडर निकाला जाएगा। कोशिश है कि नवम्बर से पहले इस सड़क का भी निर्माण हो जाए। पिछले पार्षदों के कार्यकाल में रामलीला मैदान और सरस्वती पुरम मोहल्ले की उपेक्षा होती रही है। लेकिन पार्षद ने इस इलाके के विकास पर भी खास ध्यान दिया है। मस्जिद रोड से बड़ी आबादी गुजरती है। अब यह सड़क सीसी बन चुकी है।
नये यूरिनल बने, पब्लिक टॉयलेट का हुआ कायाकल्प
पार्षद के प्रयास से पांच स्थानों पर यूरिनल का निर्माण हुआ है। बिछिया सुपर मार्केट के पास यूरिनल बनने से व्यापारियों के साथ ही खरीदारी करने को आने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिली है। वहीं रामलीला मैदान में स्थित पब्लिक टॉयलेट का जीर्णोद्धार भी कराया गया है।
प्राथमिक स्कूलों की स्थिति सुधरी
वार्ड में दो स्थानों पर प्राथमिक स्कूल हैं। दोनों स्कूल को मिलाकर 500 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। बच्चों और शिक्षकों की सहूलियत को देखते हुए नये भवन का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही रंग रोगन भी हुआ है। प्राथमिक स्कूल तक जाने वाली सड़क भी ठीक हुई है। दोनों स्कूलों में अक्षय पात्रा संस्था की तरफ से पका पकाया खाना बच्चों को परोसा जाता है।
गोड़धोईया नाले की योजना पर अमल हुआ तो बदल जाएगी तस्वीर
वार्ड के बड़े इलाके से गोड़धोईया नाला गुजर रहा है। जीडीए और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से नाले को गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित करने के लिए डीपीआर बन रही है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना को लेकर काफी संजीदा है। योजना के तहत नाला तो पक्का बनेगा ही, दोनों तरफ पांच-पांच मीटर चौड़ी सड़क भी बनेगी। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या तो दूर होगी ही, बड़ी आबादी को जलभराव की समस्या से भी मुक्ति मिल जाएगी।
सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिला
पार्षद की सक्रियता से जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिला। वार्ड में 200 से अधिक लोगों को पांच साल के अंदर पीएम आवास का लाभ मिला। ज़्यादातर मकानों की छत लग चुकी है। वहीं कोरोना काल में 200 से अधिक गरीबों को नया राशन कार्ड भी मिला।
वार्ड के लोग परिवार के सदस्य से बढ़कर
पार्षद अभिमन्यु मौर्या का कहना है कि वोट की राजनीति से ऊपर उठकर सभी क्षेत्र का विकास प्राथमिता रही। इसी लिए विपक्ष का पार्षद होने के बाद भी 8 करोड़ रुपये से अधिक का काम कराने में सफल रहा। वार्ड में कूड़ा निस्तारण प्राथमिकता में रहा दावे के साथ कह सकता हूं कि वार्ड वार सफाई को लेकर सर्वे हो तो मेरा वार्ड अव्व्ल आएगा। कुछ कार्य अधूरे हैं। ओंकार शिक्षा निकेतन से तैराक संतोष श्रीवास्तव के मकान से होते हुए प्रमोद शाही के आवास तक की सड़क का प्रस्ताव मंजूर है। वहीं ताड़ी खाना से लेकर अकोलवा तक की सड़क का निर्माण भी जल्द शुरू होगा। कोरोना काल में लोगों की खूब मदद की। शुगर का रोगी होने के बाद भी खुद सैनिटाइजेशन किया तो वहीं लोगों के घरों तक राशन भी पहुंचाया। विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन एवं विकलांग पेंशन के 180 लाभार्थियों का फार्म जमा हुआ। जिसमें सब का पैसा आ रहा है।
वार्ड एक नजर में:
वार्ड की जनसंख्या (2011 के मुताबक): 5600
वार्ड की वर्तमान जनसंख्या: 10000
वार्ड में कुल वोटर: 2600
प्रमुख स्थल: दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर, रामलीला मैदान, 26वीं वाहिनी पीएसी कैंप