TRENDING TAGS :
Gorakhpur: सीएम योगी ने तरकुलानी रेगुलेटर प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण, 47 गांवों को बाढ़ से राहत
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राप्ती नदी के मालौनी बांध पर बनाए गए तरकुलानी रेगुलेटर के पास के पंपिंग स्टेशन का लोकार्पण कर दिया। इससे करीब 47 गांवों की आबादी को बाढ़ से मुक्ति मिलेगी।
गोरखपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जनपद वासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने सोमवार को राप्ती नदी के मालौनी बांध पर बनाए गए तरकुलानी रेगुलेटर के पास के पंपिंग स्टेशन का लोकार्पण कर दिया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह मौजूद रहें। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से 47 गांव के लगभग 32 हजार की आबादी को बाढ़ से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही 2838 हेक्टेयर कृषि भूमि को भी फायदा होगा।
किसान अच्छी उपज की बुआई कर सकेंगे
कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें किसानों के हित में काम नहीं करती थीं। यहां किसानों को बाढ़ से जूझना पड़ता था। अब किसान अच्छी उपज की बुआई करेंगे। पंपिंग स्टेशन के लोकार्पण को लेकर सांसद रवि किशन और विधायक ग्रामीण विपीन सिंह ने सीएम का धन्यवाद किया।
सांसद रहते हुए प्रोजेक्ट के लिए किया था संघर्ष
राप्ती नदी के मलौनी बांध के आसपास मानसून के दौरान वर्षों से बाढ़ के पानी से घिरे रहने वाले हजारों लोगों को राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री का विशेष प्रयास रंग लाया है। सांसद रहते उन्होंने जिस तरकुलानी रेगुलेटर प्रोजेक्ट के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष किया, मुख्यमंत्री बनने पर उसे पूरा कर जनता को बड़ी सौगात दी है। करीब 85 करोड़ रुपये की लागत से तरकुलानी रेगुलेटर के समीप बाढ़ के पानी की निकासी के लिए पंपिंग स्टेशन का निर्माण पूरा हो गया है।
85 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं रेगुलेटर पर
तरकुलानी रेगुलेटर पर पंपिंग स्टेशन के निर्माण की स्वीकृति केंद्रीय जल आयोग से 10 जून 2017 को मिली थी। 40.60 करोड़ रुपये की शुरुआती लागत से निर्माण कार्य एक फरवरी 2018 से प्रारंभ हुआ था। पंपिंग स्टेशन का निर्माण कार्य तय समयावधि 15 जून 2021 के तहत लगभग पूरा हो चुका है। पंपिंग स्टेशन में 11 अदद 30 क्यूसेक पंप, तीन अदद 10 क्यूसेक पंप, 5 अदद 625 केवीए डीजल जेनरेटर सेट, सेक्शन टैंक की व्यवस्था है। इसके फीडर चैनल की लंबाई 280 मीटर है।