TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: बच्चों ने सीएम योगी को सुनाया महामृत्युंजय मंत्र, मिला रिटर्न गिफ्ट
सीएम योगी का बच्चों के प्रति स्नेह और संवेदना शुक्रवार को एक बार फिर गोरखपुर में देखा गया। जब अचानक शहर के बाल शिशु गृह पहुंचे सीएम योगी को बच्चों ने महामृत्युंजय मंत्र सुनाया।
Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ का बच्चों के प्रति स्नेह और संवेदना शुक्रवार को एक बार फिर गोरखपुर में देखा गया। जब अचानक शहर के बाल शिशु गृह पहुंचे सीएम योगी को बच्चों ने महामृत्युंजय मंत्र सुनाया। इसके साथ ही हाथों से बने ग्रीटिंग कार्ड को गिफ्ट किया। इसके बाद टाफी वाले बाबा के नाम से पहचान रखने वाले मुख्यमंत्री ने भी बच्चों को उपहारों की टोकरी दी।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को गोरखपुर में फरियादियों को सुन रहे थे। इसी दौरान दो ऐसे बच्चे पहुंचे जिनके माता-पिता दोनों का निधन कोरोना से हो गया था। अपने रिश्तेदारों संग आए इन बच्चों को सीएम ने दुलार दिया। और रिश्तेदारों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे जानकारी दी। इसके बाद मुख्यमंत्री को बलिया और वाराणसी के लिए निकलना था।
सीएम योगी ने बच्चों से बारी-बारी दुलार किया
लेकिन अचानक सीएम योगी ने शाहपुर स्थित बाल शिशु गृह के निरीक्षण का कार्यक्रम तय कर दिया। यह गृह एशियन सहयोगी संस्था द्वारा संचालित है। बाल गृह पहुंचकर मुख्यमंत्री ने बच्चों का कुशलक्षेम पूछा। उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि स्कूल बंद हैं। यहीं पढ़ते हैं। सुबह योगा करते हैं। संस्था प्रमुख उषा दास ने बताया कि संस्था में कुल 40 बच्चे इस समय हैं। जिसमें 22 बच्चें शून्य से लेकर 2 साल तक के हैं। बाकी 18 बच्चे 2 वर्ष से लेकर 6 वर्ष के हैं। योगी ने बच्चों से बारी-बारी दुलार किया। इसके बाद बच्चों ने सामूहिक रूप से महामृत्युंजय मंत्र एवं गायत्री मंत्र सुनाया।
मुख्यमंत्री ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार सेवा भाव से कार्य करें। सरकार से जो भी मदद मांगी जाएगी, देंगे। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, स्थानीय पार्षद मीरा देवी, मन्तालाल, चंद्रशेखर सिंह आदि उपस्थित रहे।
सीएम से बच्चों को मिला रिटर्न गिफ्ट
मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ आध घंटे तक का समय गुजारा। चलते-चलते उन्होंने बच्चों को काजू, किसमिश, बादाम, आम-सेब, बिस्कुट, ब्रेड-चॉकलेट से भरी टोकरी गिफ्ट दिया। इसके साथ ही कॉपी-किताब पेन-पेन्सिल कपड़ा भी वितरित किया।