×

Gorakhpur News: आज और कल गोरखपुर में रहेंगे सीएम योगी, 150 करोड़ की परियोजना का करेंगे शुभारंभ

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार और सोमवार को गोरखपुर में रहेंगे।

Purnima Srivastava
Published on: 4 July 2021 1:32 AM IST (Updated on: 4 July 2021 6:48 AM IST)
CM Yogi Adityanath Visit Gorakhpur
X

CM योगी सिविल अस्पताल में मेगा वैक्सीनेशन का जायजा लेने के दौरान (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी)

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार और सोमवार को गोरखपुर में रहेंगे। सीएम का आगमन 4 जुलाई को दोपहर एक बजे होगा। इन दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 150 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सर्किट हाउस में एक बजे से भाजपा महानगर, जिला के पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्ष एवं जिले में प्रवास करने वाले भाजपा के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में स्थानीय सांसद, विधायक, राज्यसभा सदस्य समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों और अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे।
मुलाकात एवं बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को महायोगी गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के सभागार में गोरखपुर सदर विधानसभा, कैम्पियरगंज विधानसभा और पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के 100 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पिछले दो दिनों से प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियो में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री रविवार को गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार की सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री खोराबार स्थित तरकुलानी रेग्युलेटर का शुभारंभ करने के साथ स्थानीय विधालय में जनसभा को संबोधित करेंगे। सोमवार को तर्कुलानी से लौटते हुए सीएम योगी सहजनवां के मुरारी इंटर कॉलेज में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री वहां सहजनवां एवं आस-पास की विधानसभा के भी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।

झुडिया में शरद त्रिपाठी के घर जा देंगे श्रद्धांजलि

सहजनवा की जनसभा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ देवरिया सदर से भाजपा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापतिराम त्रिपाठी के गांव झुंडिया जाएंगे। मुख्यमंत्री वहां शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाने के साथ ही संतकबीरनगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story