TRENDING TAGS :
गोरखपुर तिहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा: प्रेम प्रसंग के चलते हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार
Gorakhpur Triple Murder: गोरखपुर में तिहरे हत्याकांड की घटना में बड़ा खुलासा हुआ है।
गोरखपुर में तिहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा (Social media)
Gorakhpur Triple Murder Case: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में बीते दिन हुई तिहरे हत्याकांड की घटना ने सभी को हैरत में ला दिया है। इस घटना के तहत एक ही परिवार के कुल 3 लोगों को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया। बीते दिन मामले की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी गई थी और पुलिस ने तिहरे हत्याकांड के आरोपी आलोक पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इस तिहरे हत्याकांड की असल वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आरोपी को लगी गोली
घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी आलोक को पकड़ लिया था जिसके बाद आलोक ने पुलिस का हथियार छीन भागने की कोशिश की और जिसके मद्देनज़र पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में आरोपी आलोक पासवान को गोली लगी है।
पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के मुताबिक गोरखपुर जनपद के खोराबार में तिहरे हत्याकांड की यह उक्त घटना प्रेम प्रसंग के चलते घटित हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी आलोक से शुरुआती पूछताछ और जांच के आदेश पर यह जानकारी साझा की है। बतौर पुलिस हत्याकांड में आलोक के अतिरिक्त अन्य लोगों के शामिल होने के आसार हैं, जिसके तहत छानबीन जारी है।
क्या है पूरी घटना
यह घटना बीती सोमवार रात की है जब गामा निषाद अपनी पत्नी संजू और बेटी प्रीती के साथ रात करीब रात 9 बजे अपने भतीजी की शादी में शामिल होने जा रहे थे, कि तभी अचानक से कुछ लोगों ने तीनों को घेर लिया और धारदार हथियार से गला रेतकर तीनों की निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपी आलोक पासवान को गिरफ्तार करने के साथ ही मामले को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु सुनिश्चित कर दिया है तथा साथ ही आलोक से पूछताछ कर हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।