TRENDING TAGS :
रोडवेज बस से डीजल चोरी का वीडियो वायरल, अधिकारियों ने साधी चुप्पी
इन दिनों गोरखपुर में डीजल चोरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर रोडवेज के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
गोरखपुर। परिवहन विभाग में ड्राइवरों द्वारा डीजल चोरी करने का मामला कोई नई बात नहीं है। हालांकि वर्तमान समय में अधिकारी चोरी रोकने में नई तकनीक का सहारा लेने का दावा कर रहे हैं। लेकिन इन दिनों गोरखपुर में डीजल चोरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो रोडवेज के अधिकारियों के साथ ही आम लोगों के मोबाइल में पहुंच चुका है। लेकिन रोडवेज के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
डीजल की चोरी
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो कुल 58 सेकेंड का है। वीडियो में स्थान के रूप में मेडिकल कालोनी की तस्दीक हो रही है। यहीं पर वीडियो बनाया गया है। वीडियो में जनरथ बस के टैंक में पाइप डालकर डीजल चोरी करते हुए ड्राइवर दिख रहा है। शातिर ड्राइवर प्लास्टिक की बोरी में गैलन रखकर डीजल चोरी करते हुए दिख रहा है। वीडियो में जो बस दिख रही है वह गोरखपुर में पंजीकृत है।
बस का नंबर यूपी 53डीटी4785 है। यह वीडियो रोडवेज के जिम्मेदारों के साथ ही कर्मचारियों के भी स्मार्ट फोन में पहुंच गया। चर्चा है कि वीडियो ड्राइवरों के आपसी तकरार के चलते वायरल हुआ है। राप्तीनगर डिपो के एआरएम परशुराम पांडेय इस मामले में बोलने से बचने के लिए कई जतन कर रहे हैं। इस संदर्भ में आरएम पीके तिवारी ने वीडियो देखने के बाद कुछ बोलने की बात कही है।
'आपको क्या परेशानी हो रहा है'
वीडियो के अंत में ड्राइवर से एक व्यक्ति पूछ रहा है कि अरे भाई ये क्या कर रहे हो। यह क्या कर रहे हैं, जिस पर वह 'अपना काम करो, आपको क्या परेशानी हो रहा है' की नसीहत देते हुए चला जाता है। इतना ही नहीं अंत में ड्राइवर यह कहते हुए सुनाई दिया कि इहे सब करिये भाईसाहब, गरीब आदमी हैं।
रिपोर्ट-पूर्णिमा श्रीवास्तव