×

Loksabha Election: RSS का 2024 के लिए रोडमैप बनाने का काम शुरू, मोहन भागवत यूपी प्रवास पर

Loksabha Election: इन दिनों संघ प्रमख मोहन भागवत गोरखपुर में अपने चार दिवसीय प्रवास पर हैं।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 21 March 2022 11:11 AM IST (Updated on: 21 March 2022 12:07 PM IST)
Rss preparing roadmap for loksabha election 2024
X

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (social media)

Loksabha Election 2024: यूपी में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही भाजपा के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपना रोड मैप तैयार करना शुरू कर दिया है। गोरखपुर में दो दिन प्रवास के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 23 मार्च को प्रवास करने के लिए आ रहे हैं। इसके बाद 28 मार्च को वह यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचकर प्रदेश की नब्ज टटोलने का काम करेंगे।

19 मार्च से गोरखपुर के चार दिवसीय पर हैं मोहन भागवत

इन दिनों संघ प्रमख मोहन भागवत गोरखपुर में अपने चार दिवसीय प्रवास पर हैं। उनके इस दौरे का आज तीसरा दिन है जहां आज वह संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं को बौद्विक देंगे। बताते चले सरसंघ चालक 19 मार्च से गोरखपुर के चार दिवसीय प्रवास पर हैं। वह 22 मार्च की देर शाम वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

यहां डॉ मोहन भागवत संघ की संगठन श्रेणी और जागरण श्रेणी की बैठक ले रहे है। बैठक में प्रान्त कार्यकारिणी भी शामिल है। गोरखपुर प्रवास के अंतिम दिन 22 मार्च को सायंकाल गुरु गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में संघ एवं विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के परिवार के साथ कुटुंब प्रबोधन के कार्यक्रम को संघ प्रमुख संबोधित करेंगे। मंगलवार शाम 5 बजे गुरु गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरखपुर महानगर इसका आयोजन करेगा।

23 मार्च से पांच दिन के वाराणसी प्रवास पर रहेंगे भागवत

इसके बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 23 मार्च को वाराणसी पहुंच रहे है। सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत 23 मार्च से पांच दिन के वाराणसी प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत संघ के अहम संगठनात्मक बैठक में भाग लेंगे। बैठक में काशी प्रांत के पदाधिकारियों से उनके कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही संघ की गतिविधियों के विस्तार आदि पर मंथन भी करेंगे।

डॉ मोहन भागवत वाराणसी प्रवास के अन्तिम दिन काशी हिन्दू विश्वविदयालय (बीएचयू) के स्वतंत्रता भवन सभागार में शाम 6 बजे संघ के पदाधिकारियों और वरिष्ठ स्वयंसेवकों को सम्बोधित करेगें। मोहन भागवत के दौरे को लेकर पूरा काशी प्रांत तैयारियों में जुट गया है।

योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्रिसों से भी मिलेंगे

अपने काशी प्रांत के दौरे के बाद मोहनभागव 28 मार्च को लखनऊ में संघ की विभिन्न संगठनात्मक बैठकां में शामिल होगें। भागवत अवध प्रांत की गतिविधियों के अलावा संघ के सेवाकार्यो के साथ संघ शाखाओं के विस्तार पर संघ के पदाधिकारियों से वार्ता भी करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा अन्य मंत्रिसों से भी मिल सकते हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story