×

गोरखपुर में चलेगी “हमसफ़र” ट्रेन, मोदी 27 नवंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

By
Published on: 25 Nov 2016 5:49 PM IST
गोरखपुर में चलेगी “हमसफ़र” ट्रेन, मोदी 27 नवंबर को दिखाएंगे हरी झंडी
X

pm-modi

गोरखपुर: पीएम मोदी गोरखपुर से आनंद विहार के बीच से चलने जा रही “हमसफ़र” ट्रेन को कुशीनगर से 27 नवंबर को ट्रेन का उद्घाटन कर सकते है। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। फिलहाल अभी ये ट्रेन नकहा रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। इस ट्रेन को कई आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। ट्रेन की निगरानी रेलमंत्री सुरेश प्रभु खुद कर रहे है। रेलमंत्री के हरी झंडी के बाद ट्रेन के कोचों के अंदर और बाहर एक नया रूप दिया गया है ।

आगे की स्लाइड में पढ़े ट्रेन की खूबियां...

humsafar

-ट्रेन के 22 कोच गोरखपुर में पहुंच गए हैं।

-यह ट्रेन 18 से 20 कोच की होगी।

-इसे गोरखपुर-सोनौली रेलखंड के जंगल नकहा रेलवे स्टेशन पर रखा गया है।

-ट्रेन का नंबर 12595/12596 है।

-कोचों के अंदर और बाहर ट्रेन को एक नया रूप दिया गया है ।

-सुविधाओं से लेस सभी कोच एलएचबी (जर्मन कंपनी) तृतीय श्रेणी के हैं।

-कोचों में जीपीएस आधारित पैसेंजर इनफार्मेशन डिस्प्ले सिस्टम लगा हुआ है।

-पैसेंजर्स अनाउंसमेंट सिस्टम के तहत यात्रियों को उनके स्टेशन के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।

-आग और धुंआ का पता लगाने के लिए फायर एंड स्मोक डिटेक्शन एंड सेप्रेशन सिस्टम भी कार्य करेगा।

-मोबाइल एवं लैपटॉप चार्जिंग प्वॉंइट्स भी लगाए गए हैं।

-साइड बर्थ पर भी यह सुविधा मिलेगी।

आगे की स्लाइड में पढ़े नेत्रहीन की सुविधा के लिए ब्रेल डिस्प्ले...

hamsafar-02

-नेत्रहीन लोगो की सुविधा के लिए इंटीग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले भी लगाया गया है।

-इस ट्रेन में दो पावर कार कम लगेज बैग आगे और पीछे लगेंगे।

-बाथरूम स्टेनलेस स्टील के और ओडर फ्लैशिंग टेक्नोलॉजी पर बने हैं।

-मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार देश की पहली हमसफ़र ट्रेन गोरखपुर से आनंद विहार के लिए चलाई जाएगी।



Next Story