×

Gorakhpur News: खिचड़ी मेले में 14 जनवरी को श्रद्धालुओं के साथ नेताओं का भी जमावड़ा, नेपाल जाने वाली गाड़ियों का ये होगा रूट

Gorakhpur News:देश में प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला 14 जनवरी से पूरे रौ में होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर की तरफ से पहली खिचड़ी चढ़ाएंगे।

Purnima Srivastava
Published on: 12 Jan 2025 10:00 AM IST
gorakhpur khichdi mela news
X

gorakhpur khichdi mela news (social media)

Gorakhpur News:देश में प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला 14 जनवरी से पूरे रौ में होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर की तरफ से पहली खिचड़ी चढ़ाएंगे। वहीं खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं के साथ सियासी जमावड़ा भी होगा। प्रदेश के आला अफसर भी यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में गोरखपुर प्रशासन ने मेले को लेकर शहर में सोमवार से डायवर्जन लागू किया गया है। मकर सक्रन्ति पर्व के अवसर पर श्री गोरखनाथ मंदिर पर लगने वाले मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के महानगर क्षेत्र में वाहनों का संचालन बदले रास्तों किया जाएगा। मुख्य मेला पर्व की अवधि में आरपीएफ ग्राउंड गोरखनाथ ओवरब्रिज से गोरखनाथ चिकित्सालय गेट तक नो व्हीकल जोन रहेगा। डायवर्जन आवश्यकतानुसार समय-समय पर लागू किया जायेगा।

ध्यान से पढ़ें डायवर्जन का रूट, फिर निकलें

  • दुर्गावाड़ी तिराहा से गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रसिंग से उत्तर गोरखनाथ मन्दिर की तरफ दो पहिया तीन पहिया/चार पहिया का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • तरंग ओवरब्रिज से उत्तर पश्चिम हुमायुपुर चौराहा होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ दो पहिया तीन पहिया/बार पहिया का आवागमन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • रामलीला मैदान से मानसरोवर मंदिर होकर झूलेलाल मंदिर की तरफ दो पहिया तीन पहिया/चार पहिया का आवागमन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ तीन पहिया चार पहिया का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • रामलीला मैदान से पुराना गोरखपुर होकर झब्बा गल्ली के रास्ते गोरखनाथ मंदिर की तरफ दो पहिया तीन पहिया चार पहिया का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ दो पहिया तीन पहिया/चार पहिया का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • कौड़ियहवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर गोरखनाथ थाना की तरफ दो पहिया तीन पहिया चार पहिया का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
  • जाहिदाबाद तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ दो पहिया/तीन पहिया चार पहिया का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • धर्मशाला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आटो, ई-रिक्शा, मैजिक, लोडर प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन धर्मशाला से जटाशंकर, गंगेज चैराहा, दुर्गाबाड़ी तिराहा, सुरजकुंड ओवरब्रिज, सुबाष चन्द्र बोस कालोनी होते हुये निकलेंगे।
  • वाराणसी की तरफ से सोनौली, सिद्वार्थनगर, फरेंदा, महराजगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहन (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) बाधागाड़ा एवं नौसड़ होते हुए कालेसर फोरलेन होकर जंगल कौड़िया, चिउटहा होते हुये निकलेंगे।
  • लखनऊ की तरफ से सोनौली, सिद्वार्थनगर, फरेन्दा महराजगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहन (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) कालेसर फोरलेन होकर जंगल कौड़िया, चिउटहा होते हुये निकलेंगे।
  • सोनौली, सिद्धार्थनगर, फरेन्दा, महराजगंज से लखनऊ वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहन जंगल कौड़िया, चिउटहा से कालेसर सहजनवां फोरलेन होते हुये निकलेंगे।
  • सिद्वार्थनगर, सोनौली, फरेंदा से गोरखपुर आने वाले भारी वाहन ट्रक, बस, मिनी बस, आयल टैंकर, गैस टैंकर, ट्रैक्टर- ट्राली) रोडवेज वस, ई-बस व (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) बरगदवां से आगे प्रतिबन्धित रहेगा। ये वाहन जंगल कौडिया वाईपास से कालेसर, नौसड़ होते हुये निकलेंगे।

------------------

गोरखपुर महानगर क्षेत्र से पीपीगंज, फरेंदा जानेवाली गाड़ियों पर ये होगा असर-

  • गोरखपुर महानगर क्षेत्र से पीपीगंज, सोनौली की तरफ जाने वाले डीजल पेट्रोल टैंकर, (रोडवेज बसे व श्रद्वालुओं के वाहनों को छोड़कर) रोडवेज तिराहा, विश्वविद्यालय चैराहा, छात्रसंघ, पैडलेगंज, टीपी नगर नौसड, कालेसर से जंगल कौड़िया होते हुये पीपीगंज सोनौली की तरफ जायेगी।
  • इसी प्रकार सोनौली, फरेन्दा, पीपीगंज की तरफ से आने वाले डीजल पेट्रोल टैंकर, ट्रक (रोडवेज बसें श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) जंगल कौड़िया फोरलेन, कालेसर, नौसड़ होते हुए निकलेंगे।
  • यातायात तिराहा से वाहनों के डायवर्जन होने के बाद सोनौली, फरेन्दा, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, जाने वाले छोटे वाहन रेलवे स्टेशन, के सामने से, रेलवे अंडर, बिछिया तिराहा, कौवाचाग, असुरन चौक, खजांची होते हुए निकलेंगे।
  • यातायात तिराहा से गोरखनाथ मंदिर होते हुये बरगदवा की ओर जाने पाले भारी वाहन (बस, ट्रक, टैक्टर) एवं बरगदवा से गोरखनाथ मंदिर होते हुए यातायात तिराहा की तरफ आने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध रात में नो- इन्ट्री खुलने के बाद भी रहेगा।
  • फर्टिलाइजर से निकलने वाले भारी वाहन फर्टिलाइजर से झुगिया, गुलरिहा, भटहट मलंग स्थान, सोनबरसा होकर महुआतर से जंगल कौड़िया होकर निकलेंगे।


Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story