×

Gorakhpur News: गोरखपुर का ‘दक्षिणांचल’ अपराध के दलदल में, लुकआउट नोटिस के दायरे में आए 19 बदमाशों में से 12 यहीं के

Gorakhpur News: गोरखपुर में क्राइम कर विदेश भागने वाले 19 आरोपितों में पासपोर्ट की जालसाजी, दुष्कर्म, डीपी एक्ट से जुड़े केस में आरोपित हैं। इनमें सर्वाधिक 12 आरोपितों की संख्या जिले के साउथ क्षेत्र की थी।

Purnima Srivastava
Published on: 19 Jan 2025 9:09 AM IST
Gorakhpur Dakshinanchal In the quagmire of crime 19 miscreants came under ambit of lookout notice
X

Gorakhpur Dakshinanchal In the quagmire of crime 19 miscreants came under ambit of lookout notice ( Pic- Social- Media)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के दक्षिणांचल को मिनी बैंकाक कहा जाता है। इस इलाका रिश्ता पहले से अपराध से कुछ अधिक ही रहा है। अब यह इलाका जालसाजी की दुनिया में मजबूत दस्तक दे चुका है। इसका अंदाजा गोरखपुर के बदमाशों को लेकर लुकआउट नोटिस को देखकर होता है। पुलिस ने जिन 19 बदमाशों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है, उनमें से 12 दक्षिणांचल के ही हैं।

गोरखपुर में क्राइम कर विदेश भागने वाले 19 आरोपितों में पासपोर्ट की जालसाजी, दुष्कर्म, डीपी एक्ट से जुड़े केस में आरोपित हैं। इनमें सर्वाधिक 12 आरोपितों की संख्या जिले के साउथ क्षेत्र की थी। फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोप में पासपोर्ट एक्ट के तहत बड़हलगंज, गोला, गगहा, बेलीपार, खजनी थानों में केस दर्ज हैं। जिले के नार्थ इलाके से दो आरोपित पर लुक आउट तो शहर क्षेत्र के पांच आरोपितों पर लुक आउट जारी है। पुलिस के मुताबिक, रिटेल शॉप खोलने का लालच देकर लोगों से पैसे जमा करवाकर करोड़ों रुपये हड़प कर फरार एक कम्पनी के सीएमडी के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कराया है। पुलिस के अनुसार मई 2023 में मुकदमा दर्ज होने ले बाद से ही वह दुबई भाग गया है।

जालसाजी करने वालों की संख्या में इजाफा

जालसाजी के विभिन्न मामलों में विदेश भागने वाले आरोपित की जिले में अच्छी खासी संख्या है। इनमें पासपोर्ट से जुड़ी जालसाजी के सबसे ज्यादा आरोपित हैं, जो एक से ज्यादा पासपोर्ट बनवाकर विदेश में छिपे हैं। ऐसे जालसाजों के खिलाफ दक्षिणांचल के थानों में केस दर्ज है। उनकी विवेचना इस वजह से लम्बित है, क्योंकि वे विदेश में छिपे हुए हैं। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने ऐसे जालसाजों को कानून के शिंकजे में लाने के लिए लुक आउट नोटिस जारी कराया। अब तक 19 पर लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।

दक्षिणांचल को बदनाम कर रहे ये मामले

बड़हलगंज, कोतवाली पुलिस ने देदापार निवासी अनिल कुमार शुक्ला को दो पासपोर्ट बनवाने के मामले में गिरफ्तार किया था। कूटरचित पासपोर्ट बनवा कर विदेश भाग चुके रामेश्वर को लौटते समय दो अप्रैल को कोलकता एयरपोर्ट पर पुलिस ने पकड़ लिया। गोला थाने में दर्ज रेप और धमकी के मामले में आरोपित बड़हलगंज के सचिन कुमार उर्फ गोलू को लुक आउट नोटिस की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार किया। सचिन पर शादी का झांसा देकर तीन वर्ष से दुष्कर्म करने का आरोप था। थाना गोला में इस मामले में केस दर्ज किया गया था।

विदेश भागने वालों को पकड़ने में मदद करेगा ‘भारत पोल’

भारतपोल पोर्टल सीबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट से कनेक्टेड है। भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई, इंटरपोल के लिए नेशनल कंट्रोल ब्यूरो की तरह काम करती है। पोर्टल पर सभी राज्यों की पुलिस, इंटरपोल से कनेक्ट हो सकेगी। इससे भगोड़े आरोपित की किसी भी देश में यात्रा के दौरान रियल टाइम जानकारी मिलेगी। भारतपोल पोर्टल की मदद से भारत की जांच एजेंसियां विदेशी एजेंसियों के साथ इंटरपोल से कनेक्ट हो सकेंगी। अभी तक देश के किसी एयरपोर्ट पर आरोपित के लैंड करने पर लुक आउट से आरोपित गिरफ्तार होते थे। भारतपोल पोर्टल से किसी अन्य देश से भी आरोपित विदेश भागने या लौटने के समय आसानी से ट्रेस हो सकता है। यह पोर्टल 195 देशों से कनेक्ट है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story