×

Gorakhpur News:यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पहली जनवरी से हो रहे इस बदलाव को देखकर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जाएं...

Gorakhpur News: स्पीड कम हो जाने से सुपरफास्ट होने के बाद भी ट्रेनें एक्सप्रेस की तरह चल रही थीं। इसी को देखते हुए परिचालन विभाग ने ट्रेनों को सुपरफास्ट से एक्सप्रेस के रूप में बदलने का आदेश जारी किया है।

Purnima Srivastava
Published on: 27 Dec 2024 9:38 AM IST
trains timing changing
X

trains timing changing  (photo: social media ) 

Gorakhpur News: पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर से गुजरने वाली 31 ट्रेनों की टाइमिंग पहली जनवरी से बदल रही है। ऐसे में ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर जाना है तो नये परिवर्तन को देख लें। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखधाम व हमसफर समेत 31 ट्रेनों का समय बदला दिया है। इसके साथ ही एक जनवरी से चार सुपरफास्ट ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदल दिया जाएगा।

पहली अप्रैल से ट्रेनों की टाइमिंग ही नहीं नंबर भी बदल गया है। कुछ ट्रेनों का किराया भी कम हो जाएगा। दरअसल इन ट्रेनों की औसत स्पीड स्टापेज बढ़ने से कम हो गई। स्पीड कम हो जाने से सुपरफास्ट होने के बाद भी ट्रेनें एक्सप्रेस की तरह चल रही थीं। इसी को देखते हुए परिचालन विभाग ने ट्रेनों को सुपरफास्ट से एक्सप्रेस के रूप में बदलने का आदेश जारी किया है। वहीं एक ट्रेन एक्सप्रेस से सुपरफास्ट के रूप में बदली जाएगी। नए साल में अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें पुराने रूप में आ जाएंगी। यूं कह लें कि पैसेंजर ट्रेनें कोविड के साए से पूरी तरह से मुक्त हो जाएंगी। दरअसल अप्रैल 2022 में पैसेंजर ट्रेनों को अनारक्षित स्पेशल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया था। उसी के बाद से ये ट्रेनें अनारक्षित स्पेशल के रूप में चल रही हैं। हालांकि बीते कुछ महीने ट्रेनों का किराया पैसेंजर के बराबर ही कर दिया गया लेकिन नया टाइम-टेबल न आने से इनका नाम, नंबर और शेड्यूल नहीं बदल सका। अब जब एक जनवरी को नया टाइम टेबल आ जाएगा तो उसी दिन अनारक्षित स्पेशल पैसेंजर के रूप में बदल जाएंगी।

ट्रेन वर्तमान समय एक जनवरी से प्रभावी समय

-12555 गोरखधाम अभी तक शाम 4.35 बजे छूटती है, अब इसकी रवानगी शाम 4.20 बजे होगी। इसी तरह इन ट्रेनों का समय भी बदल रहा है।

-12571 हमसफर सुपरफास्ट शाम 7.05 बजे शाम 6.50 बजे

-15009 मैलानी एक्सप्रेस रात 10.10 बजे रात 10.15 बजे

-15080 पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस देर रात 3.35 बजे देर रात 3.30 बजे

-11123 बरौनी एक्सप्रेस देर रात 2.20 बजे देर रात 2.15 बजे

-22412 नाहरलागुन सुपरफास्ट सुबह 4.05 बजे सुबह 4 बजे

-15045 ओखा एक्सप्रेस सुबह 5 बजे सुबह 4.55 बजे

-19410 गोरखपुर एक्सप्रेस सुबह 5 बजे सुबह 4.55 बजे

-15028 मौर्या एक्सप्रेस सुबह 7.20 बजे सुबह 7.15 बजे

-18630 रांची एक्सप्रेस दोपहर 3.30 बजे दोपहर 2.40 बजे

-19092 बांद्रा एक्सप्रेस रात 9.35 बजे रात 9.20 बजे

-19490 अहमदाबाद एक्सप्रेस रात 9.35 बजे रात 9.20 बजे

-15131 कृषक एक्सप्रेस रात 11 बजे रात 10.55 बजे

-15029 पुणे एक्सप्रेस शाम 5.25 बजे शाम 5.10 बजे

-22537 कुशीनगर सुपरफास्ट शाम 5.45 बजे शाम 5.35 बजे

-15065 पनवेल एक्सप्रेस सुबह 5.25 बजे सुबह 5.05 बजे

-15067 बांद्रा एक्सप्रेस सुबह 5.25 बजे सुबह 5.05 बजे

-11080 एलटीटी एक्सप्रेस सुबह 5.25 बजे सुबह 5.05 बजे



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story