TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gorakhpur News: काठमांडू में बन रहा आधार, 40 हजार में इंडिया में एंट्री का ठेका, ऐसे हो रही चीनी घुसपैठ

Gorakhpur News: सोनौली बॉर्डर पर गिरफ्तार चीन के दो नागरिकों और एक तिब्बती से पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

Purnima Srivastava
Published on: 2 Aug 2024 9:40 AM IST
Gorakhpur News: काठमांडू में बन रहा आधार, 40 हजार में इंडिया में एंट्री का ठेका, ऐसे हो रही चीनी घुसपैठ
X

काठमांडू में बन रहा आधार, 40 हजार में इंडिया में एंट्री का ठेका   (photo: social media )

Gorakhpur News: भारत-नेपाल सीमा के सौनोली बॉर्डर पर एसएसबी जवानों के हत्थे चढ़े चीनी और तिब्बती नागरिकों से पूछताछ में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को चौंकाने वाली सूचनाएं मिल रही है। पूछताछ में पता चला कि बिना कागजात के पकड़े गए यांग मेंग मेंग, लोबसांग जमयांग और गुबॉकिअंग का आधार कार्ड काठमांडू में बना था। इन्हें 40 हजार में भारत में एंट्री कराने का ठेका लिया गया था। यह सभी गोरखपुर से दिल्ली जाना चाहते थे।

बीते दिनों एसएसबी ने तीनों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा था। तीनों के पास पासपोर्ट और भारतीय दूतावास का परिचय पत्र मिला। इनके पास भारत में प्रवेश के लिए वीजा नहीं था। पूछताछ में पता चला कि दोनों का आधार कार्ड तिब्बती साथी लबसंग सेरिग ने काठमांडो में बनवाया। इतना ही नहीं उसने 40 हजार रुपये में दोनों को भारत में प्रवेश कराने की जिम्मेदारी भी ली थी। लबसंग ने बताया कि दोनों चीनी नागरिकों को लेकर कार से काठमांडो से सोनौली सीमा से सटे बेलहिया पहुंचा। यहां से पैदल सीमा पार कराने के बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन छोड़ना था। वहां से ट्रेन से दिल्ली भेजने की तैयारी थी। पूछताछ के बाद एसएसबी अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पकड़े जाने के बाद गूंगे हो गए थे चीनी नागरिक

सोनौली बॉर्डर पर गिरफ्तार चीन के दो नागरिकों और एक तिब्बती से पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जो चीनी नागरिक पूछताछ के दौरान जांच एजेंसियों के सामने खुद को गूंगा दिखा रहे थे, वह फर्राटे से चीन की भाषा बोलते हैं। खुफिया टीम की सख्ती के बाद दोनों का झूठ सामने आया। इतना ही नहीं उनका आधार कार्ड भी नेपाल में बना था। बता दें कि सुरक्षा और जांच एजेंसियों की पूछताछ में दिल्ली के कृष्णानगर निवासी तिब्बती शरणार्थी लबसंग ने बताया कि उसके साथ आए हुए दोनों युवक चीन के नागरिक हैं। दोनो गूंगे हैं। कुछ बोल नहीं पाएंगे। टीम ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों का नाटक खुल गया और चीन की भाषा में बोलने लगे।

30 जुलाई को पकड़े गए थे चीनी नागरिक

भारत-नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर 30 जुलाई को जांच के दौरान दो चाइनीज नागरिक सहित तीन लोगों को एसएसबी जवानों ने अवैध रूप से भारत मे घुसपैठ के दौरान गिरफ्तार किया था। तीसरा आरोपित चीनी नागरिकों की घुसपैठ में सहयोग कर रहा था। तीनों आरोपितों से आईबी सहित अन्य खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। मंगलवार की रात सरहद पर सुरक्षा एजेंसियां भारत से नेपाल आने जाने वाले यात्रियों की जांच कर रही थीं। उसी दौरान दो युवक भारत में प्रवेश करने के लिए सोनौली सीमा पर पहुंचे। जवानों ने पूछताछ शुरू की। दोनों नागरिक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा को नहीं समझ सके। संदेह पर दोनों नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों नागरिकों के सम्बंध में जानकारी लेने पहुंचे एक अन्य युवक को भी जवानों ने पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि पहले पकड़े गए दोनों नागरिक चीनी हैं, जबकि तीसरा युवक काठमांडू में तीन साल से भारतीय दूतावास के परिचय पत्र बना कर नेपाल में रहता था।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story