×

Gorakhpur News: अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन में तीन दिनों तक जुटेंगे दिग्गज, मणिपुर हिंसा पर भी रखा जाएगा प्रस्ताव

Gorakhpur News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का गोरखपुर महाअधिवेशन देशभर के विद्यार्थियों की प्रवेश, परीक्षा, परिणाम जैसे विषयों पर विभिन्न मुद्दों पर संवाद का प्रमुख मंच है।

Purnima Srivastava
Published on: 19 Nov 2024 9:11 PM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गोरखपुर में 22 से 24 नवम्बर तक आयोजित होने जा रहे 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन की स्वागत समिति के अध्यक्ष और मंत्री की घोषणा मंगलवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में हुई। अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन की स्वागत समिति के अध्यक्ष के रूप में गोरखपुर शहर के महापौर डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव एवं मंत्री के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता कामेश्वर सिंह को जिम्मेदारी दी गई है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का गोरखपुर महाअधिवेशन देशभर के विद्यार्थियों की प्रवेश, परीक्षा, परिणाम जैसे विषयों पर विभिन्न मुद्दों पर संवाद का प्रमुख मंच है। देश के शैक्षणिक संस्थानों में वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुरूप आवश्यक परिवर्तन होने चाहिए। इस अधिवेशन में शिक्षा की गुणवत्ता, खाद्यान्न मिलावट, मणिपुर हिंसा जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण प्रस्ताव देशभर से इस अधिवेशन में भाग ले रहे प्रतिनिधियों के समक्ष रखा जाएगा, जिसपर विस्तृत चर्चा के उपरांत इन्हें पारित किया जाएगा।

जोहो कार्पोरेशन के सीईओ श्रीधर वेम्बु अधिवेशन का करेंगे शुभारंभ

श्री शुक्ल ने आगे बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए एक पूरा भव्य परिसर बनाया गया है जहां भारतीय विचार से जुड़े विभिन्न प्रतीक चिन्ह रहेंगे। इस अधिवेशन के पहले दिन 22 नवंबर को जोहो कार्पोरेशन के सीईओ श्रीधर वेम्बु इस अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे तथा 24 नवंबर को यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार अर्पण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। स्वागत समिति के अध्यक्ष श्री मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि गोरखपुर में अभाविप का 70 वां राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है, इस अधिवेशन के लिए हम उल्लासित है। गोरखपुर के लिए यह गर्व का अवसर है, कि पूरे देश के विद्यार्थियों के‌ इस कार्यक्रम निमित्त आथित्य का अवसर मिल रहा है। गोरखपुर धर्म और संस्कृति की पावन धरा है ऐसे स्थान पर देश के अलग अलग क्षेत्रों से प्रतिभाग कर रही छात्रशक्ति के समागम से एकता में अनेकता का भाव‌ स्पष्ट दिखाई देगा।

AVBP विद्यार्थियों की सशक्त आवाज

स्वागत समिति के मंत्री कामेश्वर सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के 76 वें वर्ष की ध्येय यात्रा देश के विद्यार्थियों की सशक्त आवाज रही है। अभाविप का उद्देश्य है सभी को साथ लेकर चलना।‌ विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व देश में अनेक परिवर्तनकारी काम हुए हैं। गोरखपुर के नागरिक इस अधिवेशन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों का स्वागत करते हैं। यह स्वागत समिति अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से आने वाले विद्यार्थी प्रतिनिधियों का स्वागत तथा अभिनंदन करेगी। गोरखपुर शहर के प्रमुख गणमान्य नागरिक इस स्वागत समिति में सदस्य के रूप में सम्मिलित हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन स्वागत समिति के अध्यक्ष व गोरखपुर शहर के महापौर डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव, स्वागत समिति मंत्री कामेश्वर सिंह, अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, अभाविप गोरक्ष प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ. राकेश प्रताप सिंह, प्रांत मंत्री मयंक राय व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सौम्या गुप्ता पत्रकार वार्ता में उपस्थित रहें।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story