×

Gorakhpur News: एम्स के अंदर सबकुछ ठीक करेंगे, फिर मेडिकल टूरिज्म पर होगी बात, गोरखपुर एम्स निदेशक की दो टूक

Gorakhpur News: निदेशक सेवानिवृत मेजर जनरल डॉ.विभा दत्ता का कहना है कि एम्स विवाद की जगह नहीं इलाज की है। एम्स के अंदर सबकुछ ठीक करेंगे। डॉक्टरों की कमी पूरी होगी।

Purnima Srivastava
Published on: 2 Feb 2025 8:04 AM IST
Gorakhpur AIIMS News (Photo Social Media)
X

Gorakhpur AIIMS News (Photo Social Media)

Gorakhpur News: पूर्वांचल, सीमावर्ती बिहार से लेकर नेपाल के करीब 3 करोड़ मरीजों की उम्मीद बन कर उभरे गोरखपुर के एम्स में विवादों के बीच नर्द कार्यकारी निदेशक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। निदेशक सेवानिवृत मेजर जनरल डॉ.विभा दत्ता का कहना है कि एम्स विवाद की जगह नहीं इलाज की है। एम्स के अंदर सबकुछ ठीक करेंगे। डॉक्टरों की कमी पूरी होगी। सारी कमियां दूर होंगी तभी मेडिकल टूरिज्म पर बात करना ठीक होगा।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यकारी निदेशक ने सभी मुद्दे पर खुलकर बात की। परिसर के अंदर चल रही गुटबाजी और अन्य मामलों पर कार्यकारी निदेशक ने कहा कि एम्स अन्य चिकित्सा शिक्षण संस्थानों से अलग है। इसलिए यहां का माहौल भी अलग होना चाहिए। गुटबाजी पर कहा कि एम्स के लोगों को समझा जाएगा। इसमें थोड़ा समय लगेगा। इसके बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है। मेडिकल टूरिज्म पर उन्होंने कहा कि जब तक अंदर की व्यवस्था बेहतर नहीं होगी, तब तक बाहर से इलाज के लिए लोग एम्स क्यों आएंगे? इसके लिए बेहतर चिकित्सा का माहौल बनाने का प्रयास होगा। जब लोगों को यह विश्वास हो जाएगा कि एम्स में अब बेहतर इलाज मिल सकेगा, तभी वह आएगा। इसके लिए जो बेहतर होगा उसे एम्स मरीजों को देने की पूरी कोशिश करेगा।

रिक्त पदों पर होगी डॉक्टरों की तैनाती

डॉ. विभा दत्ता ने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरना होगा। इसके अलावा जो संसाधन मौजूद है, उनका प्रबंधन कर बेहतर इलाज देना ही प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी दूर होने पर ही न सिर्फ नियमित सेवाएं मिलेंगी, बल्कि सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं का भी विस्तार होगा। 300 बेड के अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर और रैन बसेरा निर्माण के सवाल पर उन्होंने बताया कि अभी जिम्मेदारों के साथ अलग से बैठकें होनी हैं। जल्द सभी सुविधाओं से पूर्ण होगा एम्स परिसर।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story