TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: गोरखपुर में हर महीने बिकता है 30 करोड़ का अमेरिकन बादाम, पिस्ता और अखरोट, टैरिफ के शोर के बीच ये है असर
Gorakhpur News: साहबगंज मंडी में हर महीने करीब 30 करोड़ रुपये का ड्राई फ्रूट अमेरिका से आता है। इसमें सर्वाधिक 20 करोड़ रुपये बादाम पर खर्च होता है।
gorakhpur news
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हर महीने 30 करोड़ से अधिक कीमत का बादाम, पिस्ता और अखरोट बिकता है। अमेरिका के टैरिफ के बाद कारोबार संशकित हैं। हालांकि पर्याप्त स्टाक होने से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। लेकिन लगन को देखते हुए कीमतों में 20 से 50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दिख रही है।
साहबगंज मंडी में हर महीने करीब 30 करोड़ रुपये का ड्राई फ्रूट अमेरिका से आता है। इसमें सर्वाधिक 20 करोड़ रुपये बादाम पर खर्च होता है। दो करोड़ रुपये का पिस्ता और करीब आठ करोड़ रुपये का अखरोट अमेरिका से गोरखपुर की मंडी में आता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ड्रंप का टैरिफ चीन को छोड़कर अन्य देशों के लिए फिलहाल 90 दिन के लिए होल्ड कर दिया गया है।
भारत ने अमेरिका से आने वाले सामान पर टैरिफ में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, लेकिन अनिश्चितता के दौर में ड्राई फ्रूट के कारोबारी संशकित है। अमेरिका के साथ ही चिली से ड्राईफ्रूट बड़ी मात्रा में आयात होता है। इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी बादाम की है। साहबगंज की थोक मंडी में बिकने वाला 80 फीसदी बादाम अमेरिका से आयात होता है। गुरुवार को थोक मंडी में बादाम 850 रुपये किलो बिका।
लगने लगा नया ऑर्डर
थोक कारोबारी उमेश मद्वेशिया का कहना है कि दिल्ली में बैठे एक्सपोर्टर 90 दिनों के टैरिफ पर होल्ड के बाद नया ऑर्डर लगा रहा है। अनिश्चितता के दौर में कीमतों में 30 से 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। ड्राई फ्रूट कारोबारी गोपाल जायसवाल का कहना है कि हरा पिस्ता ईरान से मंगाया जाता है। जो मंडी में 2200 से 2400 रुपये किलो बिक रहा है। अमेरिकन पिस्ता साल्टेड अधिक बिकता है। इसके साथ ही अखरोट भी अमेरिका के साथ चिली से मंगाया जाता है। अखरोट वर्तमान में 450 से 1400 रुपये किलो तक बिक रहा है।