×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gorakhpur News: Anganwadi Bharti 2024 में 418 पदों के लिए 16 दिसम्बर तक आवेदन, शैक्षणिक योग्यता में हुआ बदलाव

Gorakhpur News: आवेदन करने वाली महिलाओं की न्यूनतम अर्हता इंटरमीडिएट है। 18 से 35 वर्ष की उम्र की महिलाएं आवेदन कर सकती है।

Purnima Srivastava
Published on: 26 Nov 2024 7:53 AM IST
Anganwadi Bharti 2024
X

Anganwadi Bharti 2024  (photo: social media )

Gorakhpur News: Anganwadi Bharti 2024 में प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की संविदा पर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन निकाला जाने लगा है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाल विकास विभाग ने जिले में 418 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की संविदा पर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए 26 नवम्बर से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसबार न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता इंटर कर दी गई है, जो पहले हाईस्कूल थी। आवेदन 16 दिसम्बर तक किया जा सकता है।

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सीडीओ संजय कुमार मीणा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया है। इसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, भूमि सरंक्षण अधिकारी प्रियंका कुमारी, एडी बचत बृजेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा शामिल हैं। इसमें आवेदक निकायों में अपने वार्ड और ग्रामीण इलाकों में अपने ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर ही आवेदन कर सकता है। विज्ञापन में सर्वाधित पद नगर निगम क्षेत्र गोरखपुर में हैं। जहां 96 पदों पर नियुक्ति होनी है। वहीं भटहट में 41, गगहा में 51 और बड़हलगंज में 21 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ब्रह्मपुर, खजनी और जंगल कौड़िया में 10 से भी कम पद रिक्त हैं। डीपीओ ने बताया कि इंटर, स्नातक, परास्नातक में प्राप्त अंकों के सूचकांक के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। इसमें लिए शासन से नियमावली जारी कर दी गई है।

अब न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडियट

आवेदन करने वाली महिलाओं की न्यूनतम अर्हता इंटरमीडिएट है। 18 से 35 वर्ष की उम्र की महिलाएं आवेदन कर सकती है। इसमें विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। डीपीओ अभिनव मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के 418 पदों पर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी कर दिया गया है। आवेदन 17 दिसम्बर तक किया जा सकता है। मेरिट के आधार पर होने वाली नियुक्ति के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर लिया गया है। जिस वार्ड या ग्राम पंचायत में पद रिक्त होगा अभ्यर्थी का उसी क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story