TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 158 शिक्षकों की होगी नियुक्ति, जानें आवेदन के लिए कब तक है मौका
Gorakhpur News: भर्ती का विस्तृत ब्योरा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ‘कॅरियर’ कॉनर्र पर उपलब्ध है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।
Gorakhpur News ( Photo - Social Media)
Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में शिक्षकों के 158 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें स्थाई विभागों के लिए 102 शिक्षकों की नियमित भर्ती की जाएगी। स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के लिए 56 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति संविदा पर होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है। लंबे समय बाद हो रही नियुक्ति को लेकर काफी उत्साह है।
डीडीयू में नियमित और स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में शिक्षकों की कमी से पिछले एक साल से पठन पाठन प्रभावित हो रहा था। अब स्थाई और संविदा शिक्षकों की भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी हो गया है। इसके तहत विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में नियमित रूप से 28 प्रोफेसर नियुक्त होंगे। इसके साथ ही एसोसिएट प्रोफेसर के 50 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 24 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। डीडीयू के कुलसचिव के नाम से आवेदन और प्रमाणपत्रों की हार्डकॉपी 7 मार्च से पहले स्पीड पोस्ट से पहुंच जानी चाहिए।
भर्ती का विस्तृत ब्योरा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ‘कॅरियर’ कॉनर्र पर उपलब्ध है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। शिक्षकों की भर्ती के बाद छात्र-शिक्षक अनुपात तो बेहतर होगा ही शिक्षा और शोध की गुणवत्ता भी बढ़ेगी। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में भी इसका लाभ मिलेगा। नियुक्ति यूनिवर्सिटी में पठन पाठन में आसानी होगी। इसके साथ ही शोध करने वाले छात्रों को भी सहूलियत होगी।
इन विभागों में होगी नियुक्ति
इन विभागों में नियुक्त होंगे 27 विषय विशेषज्ञ बायोटेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर के विभिन्न विषयों के लिए 27 विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एंड नेचुरल साइंसेज के लिए भी संविदा पर एक-एक निदेशक की नियुक्ति होगी।