×

Gorakhpur News : सात फेरे से 7 दिन पहले लड़की का गला दबाकर हत्या की कोशिश, हैरान कर रहा यह मामला

Gorakhpur News: पीड़िता की मां का आरोप है कि अनूप चौहान कुलदेवी का दर्शन करने के बहाने जंगल में ले गया और पिटाई करने के बाद जान से मार देने की नीयत से दुपट्टे से गला कस दिया और फिर उसे मरा समझकर वहां से फरार हो गया।

Purnima Srivastava
Published on: 27 Nov 2024 7:47 AM IST
Attempt to kill women 7 days before marriage in Gorakhnath police station
X

सात फेरे से 7 दिन पहले लड़की का गला दबाकर हत्या की कोशिश, हैरान कर रहा यह मामला  (Photo: social media )

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सात फेरे के 7 दिन पहले अपनी मंगेतर का गला दबाकर हत्या करने के प्रयास का मामला लोगों को हैरान कर रहा है। आरोप है कि मंगेतर को बीएसएफ में तैनात युवक कुलदेवी का दर्शन कराने के बहाने जंगल में ले गया। जहां उसका दुपट्टा से गला दबाकर मारने की कोशिश की। गला दबने से बेहोश ही लड़की को मरा छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने परिवार वालों की तहरीर पर मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया है।

गोरखनाथ थाना के चक्सा हुसैन पचपेड़वा की रहने वाली एक युवती की शादी गुलरिहा के आबादी सखनी टोला पोखरिहवा निवासी अनूप चौहान से 4 दिसंबर को होनी थी। दहेज में तय सात लाख नगद व सामान देकर 20 नवंबर को परिवारजनों ने तिलक का कार्यक्रम सम्पन्न कराया था। सोमवार की सुबह अनूप चौहान अपनी मंगेतर के घर पहुंचा, जहां शेरवानी व लहंगा सिलवाने के बहाने उसे अपने साथ लेकर चला गया। करीब तीन बजे युवती के पिता के मोबाइल नंबर पर राहगीर से सूचना मिली की उनकी बेटी टिकरिया जंगल में सिरसिहा माता मंदिर के स्थान के पास गंभीर रूप से घायल हाल में पड़ी है। इसके बाद पीड़िता की बड़ी बहन घटनास्थल पर गई और एंबुलेंस तथा डायल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को भटहट सीएससी लेकर आई, जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

मां की तहरीर पर हुई गिरफ्तारी

पीड़िता की मां का आरोप है कि अनूप चौहान कुलदेवी का दर्शन करने के बहाने जंगल में ले गया और पिटाई करने के बाद जान से मार देने की नीयत से दुपट्टे से गला कस दिया। उसे मरा समझ कर वहीं छोड़कर फरार हो गया। होश में आने पर घायल ने राहगीरों की मदद से घरवालों तथा पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह का कहना है तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपित अनूप को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राजस्थान में है युवक की तैनाती

युवती की मां की तहरीर पर मंगेतर पर हत्या के प्रयास और परिवारीजनों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित मंगेतर अनूप को गिरफ्तार कर लिया, अनूप सीमा सुरक्षा बल में जवान है। वर्तमान में राजस्थान में उसकी पोस्टिंग है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी का कहना है कि हत्या के प्रयास के आरोपित मंगेतर अनूप को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती के बयान व अन्य पहलुओं की जांच के बाद सामने आया कि उसने ही युवती की हत्या की कोशिश की है। पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी अलग कहानी बता रहा था।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story