×

रिंग रोड से और निखरेगी रामगढ़ताल की आभा, जाम की समस्या से मिलेगी निजात : सीएम योगी

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री ने कहा कि रामगढ़ताल परियोजना के साथ अत्याधुनिक चिड़ियाघर भी आने वाले ही पर्यटकों को आकर्षित करता है।

Purnima Srivastava
Published on: 5 April 2025 8:44 PM IST
रिंग रोड से और निखरेगी रामगढ़ताल की आभा, जाम की समस्या से मिलेगी निजात : सीएम योगी
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शानदार पर्यटन केंद्र में रूप में निखरे रामगढ़ताल के चारो तरफ रिंग रोड बनाकर कनेक्टिविटी और भी शानदार की जा रही है। इससे समग्र रूप में रामगढ़ताल की आभा और निखरेगी। साथ ही यहां फुटफाल बढ़ेगा यानी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और ताल की खूबसूरती निहारने के नए आयाम मिलेंगे।

ताल रिंग रोड के पहले चरण के तहत पैडलेगंज से स्मार्टव्हील्स (पूर्व में आरकेबीके) तक 2.6 किमी की लंबाई में करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से टूलेन सड़क बन गई है। फुटपाथ और रेलिंग का कार्य जल निगम द्वारा कराया गया है। पैडलेगंज से स्मार्टव्हील्स तक बनी टूलेन सड़क का लोकार्पण शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री इसी मार्ग से होते हुए अगले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

ताल रिंग रोड के लोकार्पण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामगढ़ताल आज से 10 साल पहले क्या था, यह सभी लोग जानते हैं। आज बदले हुए परिवेश में गोरखपुर के अंदर रामगढ़ताल अपनी सुंदरता से देश और दुनिया के पर्यटको को आकर्षित कर रहा है। गोरखपुर और पूर्वान्चल लवासियों के लिए यह मनोरंजन का एक माध्यम बना हुआ है। सीएम ने कहा कि रामगढ़ताल की भीड़ को देखते हुए एक चैलेंज था कि मोहद्दीपुर के जाम से कैसे निजात मिले और इसलिए पैडलेगंज से मोहद्दीपुर तक एक अतिरिक्त मार्ग देने की व्यवस्था की गई है। रामगढ़ताल के चारो और एक रिंग रोड बनाया है जहां लोग मार्निंग वाक भी कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामगढ़ताल परियोजना के साथ अत्याधुनिक चिड़ियाघर भी आने वाले ही पर्यटकों को आकर्षित करता है। रामगढ़ताल में कोई गंदगी न जाने पाये, इसके लिए भी जितने नाले हैं, सबाके टैप करके एसटीपी से जोड़ने का का कार्य हो चुका है। गोड़धोइया नाला का भी पुनरोद्धार कार्य चल रहा है। ऐसी व्यवस्था हो रही है कि इसे जलनिकासी के साथ यातायात के रूप में उपयोग किया जा सके।

सीएम योगी के हाथों लोकार्पित होने के बाद पैडलेगंज-स्मार्टव्हील्स मार्ग को आमजन के आवागमन के लिए पूरी तरह खोल दिया गया है। पैडलेगंज-स्मार्टव्हील्स रिंग रोड से महानगर के एक हिस्से में जाम की समस्या का भी समाधान होगा। रामगढ़ताल रिंग रोड परियोजना के अंतर्गत दूसरे चरण में स्मार्टव्हील्स से सहारा स्टेट तक 4 किमी की लंबाई में सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस पर काम शुरू भी हो चुका है। तीन किमी तक मिट्टी भराई का कार्य पूर्ण हो गया है।

भव्य और विश्व स्तरीय होगा गोरखपुर का कन्वेंशन सेंटर

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा रामगढ़ताल के सामने 25 एकड़ में 1410 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा इंटीग्रेटेड स्टेट ऑफ आर्ट कन्वेंशन सेंटर, क्लब एंड फाइव स्टार होटल भव्य और वैश्विक स्तर का होगा। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका औपचारिक शिलान्यास किया। इस कन्वेंशन सेंटर की क्षमता 5000 व्यक्तियों की होगी। इसका निर्माण तीन साल में पूर्ण करने का लक्ष्य है। कन्वेंशन सेंटर में एलीट क्लब, आध्यात्मिक पुस्तकालय और इवेंट एंड एक्जीबिशन लॉन का भी प्रावधान किया गया है।

कन्वेंशन सेंटर के शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री ने यहां जारी पाइलिंग (निर्माण) कार्य का निरीक्षण किया और मैप और मॉडल का अवलोकन कर अधिकारियों से जानकारी ली। अफसरों ने बताया कि यहां 1400 गाड़ियों की पार्किंग हो सकेगी। इसके बाद मंच से शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस कन्वेंशन सेंटर में 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ बेहतर कार्यक्रम किए जा सकते हैं। यहां एक ही छत के नीचे सभी कार्यक्रम हो सकते हैं। इसमें पार्किंग की बेहतरीन सुविधा होगी तथा उसके बगल में एक मॉल बनेगा। उसमें भी पार्किंग के साथ अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। यहां ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था के साथ पिक्चर हाल की भी सुविधा होगी।

आल इन वन केटेगरी का है कार्निवाल ऑफ ड्रीम्स पार्क

रामगढ़ताल को टूरिज्म के फलक पर चमकाने के लिए योगी सरकार के प्रयासों के साथ ही सरकारी प्रोत्साहन से निजी क्षेत्र भी भागीदारी निभा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के समीप ड्रीम्स ऑफ कार्निवाल पार्क का लोकार्पण किया। इसे मेसर्स जेएसआर ने विकसित किया है।

ड्रीम ऑफ कार्निवाल पार्क का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने यहां निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं, सुविधाओं और विभिन्न प्रकार के गेम्स का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने पार्क में आए बच्चों से मुलाकात कर उनसे आत्मीय संवाद किया और उन्हें उपहार दिया। कार्निवाल ऑफ ड्रीम्स के संचालक गुणाकेश तिवारी और अक्षत नारायण ने बताया कि 10 करोड़ रुपये की लागत से इस पार्क को आल इन वन केटेगरी के पार्क के रूप में तैयार किया गया है।

यह अपने तरह का यूपी का पहला पार्क है। इसमें एडवेंचर पार्क, आर्केड जोन, बीआर पार्क, इंफ्लेटेबल पार्क और एम्यूजमेंट पार्क को सम्मिलित किया गया है। इन पार्कों में जिपलाइन साइकिलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, मिनी बंजी जंपिंग, झूलों, राइडिंग, मल्टीप्लेयर वीआर सहित कई प्रकार के मनोरंजक, रोमांचक गेम्स का आनंद उठाया जा सकता है। इस कार्निवाल पार्क के पहले जेएसआर द्वारा यहां संजीवनी वाटिका और फूड पार्क भी विकसित किया गया है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story