×

Gorakhpur News: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की आवाजाही पर लगी रोक, फर्राटा के लिए लोकार्पण का करें इंतजार

Gorakhpur News: लगातार हो रहे हादसों को लेकर यूपिडा ने लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों छोर पर बोल्डर रखकर रास्ता ब्लाक कर दिया है। अब अप्रैल में संभावित लोकार्पण के बाद ही इस पर फर्राटा भरा जा सकेगा।

Purnima Srivastava
Published on: 24 Feb 2025 6:59 PM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News (Image From Social Media)

Gorakhpur News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को गोरखपुर से जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे का अभी लोकार्पण नहीं हुआ है, लेकिन गाड़ियां बिना मानकों के फर्राटा भर रही हैं। ऐसे में रोज दुघर्टनाएं हो रही हैं। एक्सप्रेस-वे पर गोरखपुर से कम्हरियाघाट के बीच अब तक 21 हादसे हो चुके हैं।बीते शुक्रवार की देर रात लिंक एक्सप्रेसवे पर नेपाल के श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। जिसमें प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे तीन नेपाली श्रद्धालुओं को दर्दनाक मौत हो गई थी। लगातार हो रहे हादसों को लेकर यूपिडा ने लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों छोर पर बोल्डर रखकर रास्ता ब्लाक कर दिया है। अब अप्रैल में संभावित लोकार्पण के बाद ही इस पर फर्राटा भरा जा सकेगा।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो चुका है। टोल प्लाजा, इंटरचेंज और ओवरपास एवं कम्हरिया घाट में नदी की धारा मोड़ने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इन कार्यों को एक माह में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है ताकि एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण जल्द ही किया जा सके। गोरखपुर बाईपास स्थित जैतपुर से शुरू हुए एक्सप्रेस-वे में सुधार कार्य कराया जा रहा है, क्योंकि यह सड़क जहां से निकली है, वहां पर हुए कार्य से एनएचएआई ने एनओसी नहीं दी तो ढलान कार्य को तोड़कर फिर से कराया जा रहा है। इस कार्य को 15 दिन में पूरा होने की संभावना है। हरनही व सिकरीगंज में वाहनों को एक्सप्रेस वे पर चढ़ने-उतरने के लिए इंटरचेंज का कार्य अंतिम चरण में है, जबकि बेलघाट में इंटरचेंज में रैंप बन गया है, जबकि टोल प्लाजा का कार्य किया जा रहा है। वहीं कम्हरियाघाट में नदी की धारा मोड़ने का कार्य तेजी किया जा रहा है, क्योंकि इस सड़क को अप्रैल में हर हाल में शुरू करने का लक्ष्य है। पीपी वर्मा, अधिशासी अभियंता, यूपिडा ने बताया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर तेजी से कार्य कराया जा रहा है। मार्च तक सभी कार्य पूरे हो जाएंगे। अप्रैल में एक्सप्रेस-वे शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। तब तक इसपर गाड़ियों के अवैध संचालन को पूरी तरह रोक दिया गया है।

नेपाल के चार श्रद्धालुओं की हुई थी दर्दनाक मौत

गोरखपुर के बांसगांव इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी प्रयागराज में कुंभ स्नान कर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान नेपाल के बलवा चौक, कंचनपुर निवासी हरिहर देवी (42) पत्नी जीतू यादव, वकीलनी देवी (42) पत्नी उपेंद्र यादव और परशुराम (45) के रूप में हुई थी। बाद में चौथे घायल की भी मौत हो गई थी। इसके पहले गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के महुआ डाबर पुलिस चौकी अंतर्गत 16 फरवरी की सुबह भगवानपुर टोल प्लाजा से 200 मीटर पहले दो कार में सीधी टक्कर हो गयी। इसी बीच तेज रफ्तार में आ रही बाइक कार से टकरा गई। जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि चार पहिया वाहन में सावार तीन लोग घायल हो गये।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story