×

Gorakhpur News: विधवा को फर्जी तरीके से प्रेमी-प्रेमिका ने बेच दी जमीन, ऐसे खुला मामला

Gorakhpur News: गोरखपुर में फर्जीवाड़ा करने वाले एक बंटी-बबली का खुलासा हुआ है। प्रेमी-प्रेमिका ने फर्जी तरीके से एक विधवा को जमीन रजिस्ट्री कर दी थी। अब गोरखपुर की खजनी पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।

Purnima Srivastava
Published on: 5 Jan 2025 9:04 PM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News   (social Media)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में फर्जीवाड़ा करने वाले एक बंटी-बबली का खुलासा हुआ है। प्रेमी-प्रेमिका ने फर्जी तरीके से एक विधवा को जमीन रजिस्ट्री कर दी थी। अब गोरखपुर की खजनी पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पति के हत्या के आरोपी एक शातिर ने विधवा को जमीन देने का लालच देकर पहले हत्या के केस में सुलहनामा करवाया। फिर बरी होने के बाद फर्जीवाड़े के सहारे अपनी प्रेमिका को खड़ा कर अपनी पत्नी के नाम की जमीन को विधवा के नाम बैनामा करा दिया। पुलिस ने विवेचना के दौरान मामले का भंडाफोड़ करते हुए प्रेमी और प्रेमिका को फर्जीवाड़े जेल भेज दिया।

बांसगांव थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी मुकेश सिंह के भाई पीएसी के जवान रहे उमेश सिंह ने अपनी पत्नी रंजना सिंह के नाम हरिहरपुर के बरई टोला निवासी रामदौर चौरसिया की जमीन का बैनामा लिखा लिया। रामदौर को कोई संतान नहीं था। इस बीच कुछ दिनों बाद रामदौर का निधन हो गया। उधर रामदौर के भतीजे राम चौरसिया रंजना के पति उमेश सिंह पुत्र ज्ञान बहादुर सिंह को कब्जा नहीं करने दे रहे था, और उसने उक्त भूमि को लेकर कोर्ट में मुकदमा दाखिल कर दिया। इस बीच 2010-11 में शारदा देवी के पति श्रीराम चौरसिया की जमीनी विवाद में हत्या कर दी गयी। इस घटना में मुकेश सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया। जेल से बाहर आने पर मुकेश सिंह ने श्रीराम चौरसिया की पत्नी शारदा देवी को बैनामाशुदा भूमि वापस दे देने की लालच देकर हत्या के केस में कोर्ट में सुलह कर सभी अभियुक्तों को बरी करा लिया। इसी दौरान उमेश सिंह का निधन हो जाने पर मुकेश सिंह ने अपनी भाभी रंजना से शादी कर लिया। इस बीच मुकेश ने रंजना सिंह की जगह अपनी प्रेमिका नीतू पाण्डेय को खड़ा कर विधवा शारदा देवी को जमीन का बैनामा करा दिया। शातिर दिमाग मुकेश ने कुछ दिनों बाद रंजना सिंह से शारदा देवी, उसके रिश्तेदारों, गवाहों सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ बांसगांव थाने में धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने जब इस केस की विवेचना शुरू की तो सच्चाई परत दर परत खुलने लगी। पुलिस ने इस मामले में दो माह पूर्व धारा 419, 420, 120बी, 467, 468, 471, 504, 506 में नीतू पाण्डेय को जेल भेजने के बाद बीते शनिवार को मुकेश सिंह को भी जेल भेज दिया। उधर पुलिस शारदा देवी व अन्य अभियुक्तों का नाम केस से बाहर कर दिया।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story